Gujarat Chunav Result 2022;गुजरात में रुझानों में बीजेपी की अब तक की सबसे बड़ी जीत, तोड़ा 20 साल पुराना अपना रिकॉर्ड,चला मोदी का जादू..
Gujarat Chunav Result 2022 , Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को रुझानों में रिकार्ड बहुमत मिला है। कांग्रेस का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भाजपा 149, कांग्रेस 20 और आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है।
गुजरात (Gujarat Chunav Result 2022)की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने मंगलवार को बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
Gujarat BJP:(Gujarat Chunav Result 2022)
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 सीटें मिली थी. आंकड़ों के हिसाब से इस बार बीजेपी को 48 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. कांग्रेस को 2017 में 77 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार वो महज 21 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. साफ तौर पर कांग्रेस को 57 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
इस बार रिकॉर्ड बनाएगी BJP
गुजरात(Gujarat Chunav Result 2022)में बीजेपी 27 वर्षों से सत्ता में है. इस बार बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. इससे पहले, बीजेपी को इतनी संख्या 2002 में मिली थी. 2002 के चुनाव में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है. 2002 में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी.
क्या आप की वजह से हुआ बीजेपी को फायदा?
गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Chunav Result 2022)के रुझानों को देखते हुए माना जा रहा है कि कांग्रेस का काम आम आदमी पार्टी ने बिगाड़ा है. गुजरात में आप 10 सीटों पर लीड बनाए हुए है और चुनाव आयोग के मुताबिक, आप को गुजरात में 13 प्रतिशत से ज्यादा मत मिल चुके हैं. वहीं, कांग्रेस को अभी तक 26.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस का वोट ‘आप’ की ओर शिफ्ट हुआ है और इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला है.