खुशखबरी;फुटकर दुकानदारों को केंद्र सरकार नये साल पर 20 हजार रुपये देगी,उठाएं मौके लाभ..
खुशखबरी;.पटना: फुटपाथ और चौक-चौराहे पर सामान बेचने वाले दुकानदारों (स्ट्रीट वेंडर्स) को नये साल में सौगात मिल सकती है. केंद्र सरकार पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत स्ट्रीट वेडर्स को मिलने वाली लोन राशि को दोगुना करने की योजना बना रही है.
मिलेंगे 20 हजार रुपये
इस स्कीम के तहत पहली बार जारी किये जाने वाले 10 हजार रुपये की लोन की राशि को बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने की तैयारी है. बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मसले पर सरकार और बैंकों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं.
बिना किसी गारंटी के दिया जाता है लोन
उम्मीद है कि इस पर आने वाले दिनों में इस पर निर्णय ले लिया जायेगा. पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को तीन चरणों में बिना किसी गारंटी के 80 हजार रुपये का लोन दिया जाता है. हालांकि, दोगुना लोन राशि यानी 20 हजार रुपये केवल पहले चरण में ही मिलेगी. दूसरे और तीसरे चरण में मिलने वाली राशि यथावत रहेगी.