दलसिंहसराय;यातायात नियमों का पालन करने,हेलमेट पहनने,कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने को लेकर लिया शपथ..
दलसिंहसराय।स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय,दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों को ‘ सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखने, यातायात नियमों का पालन करने एवं परिजनों से करवाने,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड को जाने की जगह देने, सड़क दुघर्टना पीड़ितों की सहायता करने संबंधी शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा ने अपने संबोधन में कहा कि सतर्कता के अभाव में सड़क दुघर्टना होती है।
यदि हम सतर्क रहें एवं यातायात नियमों का पालन करें तो हम सड़क दुघर्टना से बच सकते हैं। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ .शकील अख़्तर, डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. राजकिशोर, श्री अनूप कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. महताब आलम खां, अकील अहमद, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश,
डॉ. श्रुति कुमारी, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. विनोद कुमार सिंह, श्री मिथिलेश कुमार आदि,शिक्षकेतर कर्मचारी श्रीमती कामिनी सिन्हा, प्रभात रंजन, विजय कुमार, अंकित मिश्रा, रंजीत कुमार आदि, पूर्व स्वयं सेवक अरुण कुमार, रामबालक पासवान आदि, स्वयं सेवक मनीष कुमार, सुमन कुमार, राजवीर कुमार, नंदनी प्रिया,रितीश कुमार, हरिओम आनंद, आनंद मोहन आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।