Election Results:’कुढ़नी की जीत,नीतीश मुक्त बिहार का हुआ आगाज:सम्राट चौधरी..
Election Results:’: कुढ़नी उपचुनाव में जीत (BJP Wins Kurhani Seat) के बाद पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को जश्न मनाया गया. होली दिवाली सब एक साथ हो गई. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. वहीं कार्यालय में पटाखे भी फोड़े गए. इस मौके पर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कुढ़नी उपचुनाव बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया. वहीं जीत की वजह भी बताई.
जीत के बाद सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने गोपालगंज के बाद कुढ़नी उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत पर कहा कि कुढ़नी की जनता ने अब नीतीश मुक्त बिहार की शुरुआत कर दी है. इसके लिए वहां की जनता को मैं दिल से बधाई देता हूं. जीत की वजह को लेकर कहा कि ये परिणाम इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि राज्य की जनता को अब सीएम नीतीश पसंद नहीं हैं.
‘एनडीए का मतलब नीतीश नहीं’
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जब भी किसी के साथ गए, उसकी हार हुई है. बिहार में जेडीयू के कुछ लोग कहते थे कि एनडीए का मतलब नीतीश होता है, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में थे. नीतीश नहीं, बीजेपी का मतलब एनडीए होता है.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन के बैनर पर लड़ रहे उन अपराधियों से थी, उन माफिया से थी जो लालू-नीतीश की ओर से संरक्षित बालू और शराब माफिया थे. जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और अपने हित में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का काम किया.