Wednesday, October 30, 2024
Patna

ईमानदार चोर की चर्चा, दरवाजे पर वापस छोड़ गए टीवी और सूटकेस;10 लाख से ज्यादा की चोरी की थी

नालंदा में एक अनोखे चोर की चर्चा शुरू है। जी हां, ये चोर काफी ईमानदार है। चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। काफी सारा सामान चोरी कर ले गया। एलसीडी टीवी और सूटकेस भी चुराया। घर के सामान पर हाथ साफ कर दिया। 16 दिन बाद चोर का हृदय परिवर्तन हो गया। उसके बाद उसने धीरे से सारा सामान उसके मालिक को लौटा दिया।

 

घटना पिछले 13 दिसम्बर को दीपनगर थाना इलाके के देवीसराय मोहल्ले में हुई। जब कर्नल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आर्मी के कर्नल रवि रंजन के घर से 10 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई। चोर ने 16 दिन बाद सभी सामान को लौटा दिया। घर की देखभाल कर रही चिंता देवी ने बताया कि जब गुरुवार की सुबह घर की सफाई करने पहुंची तो दरवाजे पर बोरे के अंदर टीवी और एक सूटकेस रखा हुआ था । इसके बाद उसने इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी।

 

 

 

 

चोरों की इस करतूत के जान मोहल्लेवासी भी अचरज में हैं । सामान देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही थी। भयवश बदमाशों ने चोरी के कुछ सामान को घर के पास लाकर रख दिया। आसपास के लोगों की ही ही करतूत मालूम हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!