Saturday, January 11, 2025
Vaishali

हॉस्टल में खाना नहीं बना तो बिन बुलाए शादी में पहुंचा शख्स, फिर दूल्हे ने बोला सब का दिल छु गया..

 

Wedding Viral Video: ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. देश में सर्दियों की आहट तेज होते ही हजारों घरों में शादी की शहनाई गूंज रह है. ऐसे में कुछ बिन बुलाए बाराती भी शादी समारोह पर नजर आ रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. दरअसल कई बार कुछ लोग शादियों में बिना बुलाए ही खाना खाने पहुंच जाते हैं. जहां पकड़े जाने के बाद उन्हें जलील होना पड़ जाता है.

हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल में शादी समारोह में बिन बुलाए पहुंचे एक MBA छात्र के पकड़े जाने पर उससे बर्तन धुलवाए गए थे. वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें एक छात्र सीधे ​दूल्हे के साथ नजर आ रहा है और वह बता रहा है कि वह बिना बुलाया बाराती है और सिर्फ खाने पहुंचा है. इस पर दूल्हे के जवाब ने सभी का दिल जीत लिया है. जिसे सुन हर कोई इस वीडियो को शेयर कर रहा है.

 

 

 

शादी में पहुंचा बिन बुलाया बाराती

फिलहाल वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स शादी के दौरान दूल्हे के साथ वीडियो बनाते देखा जा रहा है. जिसमें वह कह रहा है कि वह हॉस्टल में रहता है और खाना नहीं बनाने के कारण वह शादी में खाना खाने आया है. ऐसे में वह दूल्हे से इजाजत लेते देखा जा रहा है. जहां दूल्हा भी उस शख्स को खाने की इजाजत देता जा रहा है.

यूजर्स ने की दूल्हे की सराहना

वीडियो में दूल्हा उस शख्स को हॉस्टल के लिए भी खाना ले जाने की बात कहते देखा जा रहा है. फिलहाल एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं सोशल मीडिया पर हर कोई इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहा है. वीडियो में दूल्हे के जवाब ने सभी यूजर्स का दिल जीत लिया है. वहीं यूजर्स लगातार दूल्हे के किए गए काम की सराहना करते देखे जा रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!