Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय ;मानवाधिकार आयोग ने SP से सामूहिक आत्महत्या की घटना की मांगा रिपोट..

दलसिंहसराय।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक से विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ बाजार में घटित सामूहिक आत्महत्या की घटना की अद्यतन रिपोर्ट की मांग की है। आयोग ने दलसिंहसराय के केवटा के आवेदक राकेश कुमार और समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक को 23 नवंबर के अपने पत्र में संबंधित आदेश दिया है।

मालूम हो कि अनुमंडल के विद्यापतिनगर थानान्तर्गत मऊ बाजार में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोगों ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आवेदक के अनुसार मृतक परिवार गरीबी में जी रहा था तथा कर्ज में डूबा हुआ था।

 

मेहनत मजदूरी करनेवाला परिवार का मुखिया मनोज झा महाजन के प्रताड़ना और दबाव को नहीं झेल सका और परिवार समेत आत्महत्या को मजबूर हुआ विद्यापतिनगर थाना कांड संख्या 72 /2022 से सम्बंधित उक्त नामले को लेकर राकेश ने मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप कर इस कांड में न्याय की गुहार लगायी थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!