Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;उजियारपुर के माधवपुर में गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत:स्कूल के सामने गड्ढे में डूबा छात्र..

दलसिंहसराय;अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में गुरुवार को स्कूल में एक छात्र की स्कूल के सामने गड्ढे में डूब कर मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान उजियारपुर माधवपुर गांव के भोला महतो के पुत्र सुमित कुमार 8 वर्ष के रूप में की गई है। वह वर्ग 2 का छात्र था। घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि सुबह सुमित स्कूल पढ़ाई करने गया था।

 

 

इसी दौरान करीब 11:30 सूचना दी गई कि वह गड्ढे में डूब गया है। इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उसे तत्काल उजियारपुर पीएससी लाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि स्कूल में खेलने के दौरान वह स्कूल के सामने स्थित गड्ढे की ओर चला गया था। जहां वह गहरे पानी में फिसल कर गिर गया। जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई । बाद में हल्ला होने पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

 

 

उधर परिवार के लोगों का कहना है कि जब बच्चा स्कूल में था तो वह स्कूल से बाहर कैसे निकला। यहां स्कूल प्रशासन की लापरवाही है। ‌उधर घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लिया है पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को सौंपा है। अभी इस घटना को लेकर परिवार के लोगों का बयान पुलिस दर्ज नहीं कर पाई थी । नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांता गौरी ने बताया कि परिवार के लोगों का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!