Saturday, January 11, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;ज्ञान टॉपर ट्यूटोरियल से शिक्षक एवं छात्र छात्राओं का दल परिभ्रमण हेतु रवाना

दलसिंहसराय प्रखंड के अग्रणी कोचिंग संस्थान ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के द्वारा छात्र छात्राओं के ज्ञान वर्धन एवं क्षेत्र परिभ्रमण के उद्देश्य से 125 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के एक दल को पटना एवं राजगीर भ्रमण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी दलसिंहसराय श्री प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश तथा अंचल अधिकारी विद्यापतिनगर श्री अजय कुमार तथा संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया|

इस दो दिवसीय परिभ्रमण में बच्चे मुख्यतः विज्ञान एवं पुरातात्विक विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे साथ ही साथ विभिन्न दर्शनीय स्थल का अवलोकन भी कर सकेंगे|

भ्रमण टीम में परिभ्रमण प्रभारी श्री ऋषि कुमार, मोहम्मद रिजवान अहमद, श्री बलराम ठाकुर, श्री अखिलेश कुमार, श्री गुंजन प्रकाश झा, श्री राम बाबू सिंह, मोहम्मद फिरदौस आलम, श्री संदीप कुमार, मिस कहकशा आदि शिक्षकों के रूप में प्रमुख हैं साथ ही छात्र-छात्राओं में दिव्या भारती ऋषभ राज अनुष्का झा स्वयं श्री आर्यन आनंद पुष्पम प्रिया खुशी कुमारी अनन्या भारती शिवम कुमार आदित्य राज मेहर कुमार दीप्तांशु रंजन केशव कुणाल एवं विद्या मानसी प्रमुख है|

Kunal Gupta
error: Content is protected !!