Thursday, October 24, 2024
sportsSamastipur

दलसिंहसराय;आरएल महतो बी.एड.काॅलेज में चार दिवसीय खेल-कूद महोत्सव का हुआ समापन,छात्राओं को दिया गया प्राइज

Dalsinghsarai; Four day sports festival at RL Mahato B.Ed.College:दलसिंहसराय के आर.एल.महतो इन्स्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के परिसर में चार दिवसीय खेल-कूद महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ.जिसमें.विभिन्न खेलों में विजेता प्रशिक्षुओं को ट्राॅफी के साथ प्रस्तुति पत्र दिया गया.इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने सभी खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया. प्रशांत पंकज ने बताया कि खेल-कूद से शारीरिक अंगों में चंचलता, हृदय में आनंद तथा मन में उत्साह के भाव भरकर यह हमारी जीवन-शक्ति को बढ़ा देता है.

खेल-कूद विद्यार्थियों के अवकाश के क्षणों का सुन्दरतम उपयोग है,और उन्हें अनुचित गतिविधियों में पड़ने से बचाते है. शरीर को स्वस्थ्य,चेहरा को आकर्षक तथा जीवन को उत्साहपूर्ण बनाये रखने के लिए खेल-कूद आवश्यक है.महोत्सव में राम सकल महतो,निभा सिंह,मनोज राम,सुजीत कुमार गिरी,प्रमोद चैधरी,राम पदारथ महतो,राम सागर महतो, अरविन्द महतो,प्रो.अमरेश महतो,इन्द्रभूषण चौधरी एवं मो. कलीम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

लड़की ग्रूप की विजेता, उपविजेता।

प्रतियोगिता के लड़की ग्रूप में हाई जम्प प्रतियोगिता में अनामिका कुमारी प्रथम स्थान,गौऱी कुमारी द्वित्तीय स्थान, चंदा कुमारी एवं रितु कुमारी तृतीय स्थान,कैरमबोर्ड में शिवानी कुमारी प्रथम स्थान,गुड़िया कुमारी द्वित्तीय स्थान,गोला फेक में हीरा कुमारी प्रथम स्थान,चंदा कुमारी द्वित्तीय स्थान,अन्नू कुमारी तृतीय स्थान,स्लो साइकिल रेस में चन्दा कुमारी प्रथम स्थान, नंदिता गुप्ता द्वितीय स्थान,अनामिका कुमारी तृतीय स्थान, फास्ट वाकिंग रेस में तरूनम कुमारी प्रथम स्थान,पूजा कुमारी द्वितीय स्थान,श्वेता राज तृतीय स्थान,चेस में श्वेता कुमारी विजेता एवं अदिति प्रिया उपविजेता,

बैडमिंटन में शिवानी कुमारी विजेता,नंदिता गुप्ता उपविजेता,मैथमेटिकल रेस में खूशबू कुमारी प्रथम स्थान, गौरी कुमारी द्वितीय स्थान,शिवानी कुमारी तृतीय स्थान,लौंग जम्प में अनामिका कुमारी प्रथम स्थान,गौरी कुमारी द्वितीय स्थान,रितू कुमारी तृतीय स्थान,सूई धागा रेस में समीना प्रवीण प्रथम स्थान,उषा कुमारी द्वितीय स्थान,मुन्नी कुमारी तृतीय स्थान,100 मीटर रन रेस में सुमन भारती प्रथम स्थान,अनामिका कुमारी द्वितीय स्थान,तन्नू कुमारी तृतीय स्थान, स्पून एण्ड मारबल रेस में रौशनी कुमारी प्रथम स्थान,पूजा कुमारी द्वितीय स्थान,अर्चना कुमारी तृतीय स्थान,म्युजिकल चैयर में श्वेता राज प्रथम स्थान,चंदा कुमार द्वितीय स्थान,चांदनी कुमारी तृतीय स्थान,कबड्डी खेल में कप्तान चंदा का टीम विजेता एवं कप्तान अर्चना कुमारी का टीम उपविजेता रहीं.

लड़के ग्रूप की विजेता,उपविजेता।
इस खेल-कूद प्रतियोगिता के लड़कों के ग्रूप में फास्ट वाकिंग रेस में निर्मल कुमार प्रथम स्थान, रौशन कुमार झा द्वितीय स्थान, अमर कुमार तृतीय स्थान, 100 मीटर रन रेस में रौशन कुमार प्रथम स्थान, अविनाश कुमार द्वितीय स्थान, चंदन कुमार तृतीय स्थान, मैथमेटिकल रेस में रौशन कुमार प्रथम स्थान, मो, रिजवान द्वितीय स्थान, सूर्यदेव कुमार तृतीय स्थान, बैडमिंटन में रविश कुमार रवि विजेता,अंकित कुमार सिंह उपविजेता, चेस में दीपक कुमार राय विजेता,दीपक कुमार उपविजेता, हाई जम्प में सुमित कुमार प्रथम स्थान, अविनाष कुमार द्वितीय स्थान, चंदन कुमार तृतीय स्थान,

लौंग जम्प में अंकित कुमार सिंह प्रथम स्थान, मुकेश कुमार द्वितीय स्थान, सुजीत कुमार तृतीय स्थान, गोला फेंक में रौशन कुमार झा प्रथम स्थान, अविनाश कुमार द्वितीय स्थान, चंदन कुमार तृतीय स्थान, कैरमबोर्ड में मो. रिजवान विजेता,मिथुन कुमार उपविजेता, स्लो साइकिल रेस में भगवान दास प्रथम स्थान,आनंद कुमार द्वितीय स्थान,राजीव रंजन तृतीय स्थान,म्युजिकल चैयर में सूर्यदेव कुमार प्रथम स्थान,आनंद कुमार द्वितीय स्थान,चंदन कुमार तृतीय स्थान, क्रिकेट में मो. नौसाद हुसैन अंसारी की टीम विजेता,कप्तान फूलबाबू उपविजेता रहें. विभिन्न प्रकार का खेल को महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश कुमार राय के मार्गदर्शन में संचालित किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!