Friday, January 10, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय प्रीमियर लीग का नौवां मैच रॉयल्स राइडर्स ने 6 विकेट से जीता,मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम को मिला..

दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन 2 का नौवां मैच आज दिनांक 3 दिसंबर 2022 को छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में महिंद्रा नेक्सजेन ब्लास्टर एवं रॉयल्स राइडर के बीच खेला गया 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में महिंद्र नेक्सजेन ब्लास्टर के कप्तान गिरधर गोपाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ..

पहले बल्लेबाजी करते हुए महिंद्रा नेक्सजेन की पूरी टीम 17.5 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई महिंद्रा नेक्सजेन ब्लास्टर की तरफ से बल्लेबाजी में अनुराग गौतम ने सर्वाधिक 38 मेहराब आलम ने 31 और कप्तान गिरिधर गोपाल ने 29 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में रॉयल्स राइडर की तरफ से अभिनव ने 4 विकेट शिवम आनंद ने 4 विकेट गजेंद्र एवं मनीष ने एक एक विकेट लिया जवाब में रॉयल्स राइडर्स की टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाया और इस तरह इस मैच को रॉयल्स राइडर्स ने 6 विकेट से जीता।

रॉयल्स राइडर्स की तरफ से बल्लेबाजी में उनके कप्तान आर अंकुर ने 26 नाबाद मंजेश ने 26 गजेंद्र ने 20 और शिवम आनंद ने 18 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से राहुल रूमाल्ड ने 2 विकेट कप्तान गिरिधर गोपाल ने एक विकेट और रोबिन झा ने 1 विकेट लिया रॉयल्स राइडर्स के खिलाड़ी शिवम आनंद को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दलसिंहसराय के दंत चिकित्सक डॉक्टर कुमार शुभम के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

अन्य पुरस्कारों में बेस्ट फील्डर पुष्पम राज बेस्ट बॉलर अभिनव सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच अनुराग गौतम गेम चेंजर ऑफ द मैच शिवम आनंद को दिया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश कुमार राय ने निभाई स्कोरर की भूमिका में माधव एवं सुयश राज उपस्थित थे उद्घोषक के रूप में पारस मणि एवं कुणाल मनी ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया इस मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय श्री पवन कुमार राय के द्वारा जो यज्ञ लक्ष्मी डेरी के प्रोपराइटर हैं किया गया।

आज के मैच में मुख्य रूप से डॉक्टर दीपांकर कुमार सोनू झा अमित सिंह हिमांशु शेखर अश्विनी कुमार रोशन कुमार अमरजीत कुमार ललित कुमार प्रियवंत कुमार चौधरी नफीस सोहेल मोहम्मद नवाब देवेश मोनी अभिषेक कुमार अप्पू अभिलाष गौतम शशि चौधरी उपस्थित थे पूर्व की भांति ट्रैफिक को संभालने के लिए धर्मेंद्र कुमार पूरी तन्मयता के साथ उपस्थित थे कल का मैच हैंग आउट वारियर्स एवं इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!