दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग का दसवां मैच हैंग आउट वारियर्स ने 6 विकेट से जीता..
दलसिंहसराय।छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग सीजन टू का 10वां मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग एवं हैंग आउट वारियर्स के बीच खेला गया 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में हैंग आउट वारियर्स के कप्तान इम्तियाज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया बल्लेबाजी में इंश्योरेंस वर्ल्ड ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें बल्लेबाजी में कप्तान कुणाल मनी ने 40 विमल यादव ने 34 युवराज ने 32 और उदयन झा ने 25 रनों का योगदान दिया ।
हैंग आउट वारियर्स की तरफ से गेंदबाजी में दिलेश्वर चंदन ने 3 विकेट शांतनु ने दो विकेट आदित्यप्रयाग ने 2 विकेट और रवि राज ने एक विकेट लिया 174 रनों का पीछा करते हुए हैंग आउट वारियर्स ने 18 :4 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और इस तरह हैंग आउट वारियर्स ने इस मैच को 6 विकेट से जीता हैंग आउट वारियर्स की तरफ से बल्लेबाजी में आदित्यप्रयाग ने शानदार 90 रन राजा विशाल ने 66 नाबाद और अमन ने 10 रनों का योगदान दिया इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग की तरफ से गेंदबाजी में कर्ण ने दो विकेट कप्तान कुणाल मनी ने 1 विकेट और उदयन झा ने एक विकेट लिया ।
हैंग आउट वारियर्स के हरफनमौला खिलाड़ी आदित्यप्रयाग को उनके शानदार 90 रन एवं दो विकेट के लिए आज के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक अग्रवाल एवं मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया कुछ अन्य पुरस्कार भी प्रदान किए गए जिसमें बेस्ट फील्डर सुशील यादव सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच कुणाल मनी गेम चेंजर ऑफ द मैच राजा विशाल और बेस्ट बॉलर दिलेश्वर चंदन को दिया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश कुमार राय ने निभाई स्कोरर की भूमिका में माधव और सुयश राज थे उद्घोषक में पारस मणि ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
आज का मैच का शुभारंभ पूर्व खिलाड़ी मुकेश राय एवं कैलाश राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया आज के मैच में मुख्य रूप से श्री सतवंत कुमार चौधरी देवेश मोनी मोहम्मद नवाब शाहिद अख्तर गुंजन कुमार अभिषेक कुमार अप्पू शशि चौधरी एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे कल का मैच वनइंडिया क्रैकर्स एवं महिंद्रा नेक्सजेन के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा