Saturday, November 23, 2024
Samastipursports

Dalsinghsarai Premier League का 11 वां मैच महिंद्र नेक्सजेन ने 96 रनों से जीता..

Dalsinghsarai Premier League.दलसिंहसराय। छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग सीजन 2 का 11 वां मैच महिंद्र नेक्सजेन एवं वनइंडिया क्रैकर्स के बीच खेला गया 20: 20 ओवरों के निर्धारित मैच में महिंद्रा नेक्सजेन के कप्तान रॉबिन झा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया महिंद्रा नेक्सजेन ने बल्लेबाजी में 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।

महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से बल्लेबाजी में राजा ने शानदार 122 रन राहुल रूमाल्ड ने 88 रन और सोहेल अनवर ने 12 रनों का योगदान दिया वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से गेंदबाजी में छोटू राज ने दो विकेट अजिंक्य ने 1 विकेट और इश्तियाक अंसारी ने एक विकेट लिया वनइंडिया क्रैकर्स ने 18.4 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाया इस तरह महिंद्रानेक्सजेन ने इस मैच को 96 रनों के विशाल अंतर से जीता बल्लेबाजी में वनइंडिया क्रैकर्स की तरफ से कप्तान कनिष्ठ झा ने 44 रन अजिंक्य ने 21 रन और छोटू राज ने 18 रनों का योगदान दिया महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान रॉबिन झा ने 3 विकेट राजा ने 3 विकेट और राहुल ने 2 विकेट लिया महिंद्रा नेक्सजेन के बल्लेबाज राजा को उनके शानदार शतक एवं दो विकेट के लिए आज के मुख्य अतिथि श्री रूपक कौशल के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा कुछ अन्य पुरस्कार भी दिए गए जिसमें बेस्ट फील्डर नीतीश झा बेस्ट बॉलर रॉबिन झा सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच राहुल रूमाल्ड गेम चेंजर ऑफ द मैच राजा को दिया गया मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय श्री विशाल विक्रम शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया दलसिंहसराय के द्वारा किया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका पूर्व की भांति विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने निभाई स्कोरर की भूमिका माधव ने और ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका अमन ने निभाई उद्घोषक के रूप में कुणाल मनी एवं पारस मनी ने लोगों का मनोरंजन किया।

 

आज के मैच में मुख्य रूप से पूर्व खिलाड़ी कैलाश राय मोहम्मद नवाब अशफाक अंसारी दीपक देव अभिषेक कुमार अप्पू अभिलाष गौतम शशि चौधरी एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन टू के अध्यक्ष श्री अंकित कुमार मिश्रा सचिव श्री नीतीश नंदन उपस्थित थे कल का मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग एवं वीकेएस स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा

Kunal Gupta
error: Content is protected !!