Wednesday, January 22, 2025
sportsSamastipur

दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग का आखिरी लीग मैच वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 4 रनों से जीता..

दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग.समस्तीपुर/दलसिंहसराय। छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग सीजन 2 का आखिरी लीग मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग एवं वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया 20-20 ओवरों के निर्धारित मैच में वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के कप्तान आकिब रहमान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए वीएकएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में हरप्रीत सिंह ने 64 अमित राधेने 41 कप्तानआकिब रहमान ने 36 रनों का योगदान दिया इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग की तरफ से गेंदबाजी में उदयन झा ने दो विकेट कप्तान कुणाल मनी ने 1 विकेट और शौर्यवांट ने एक विकेट लिया जवाब में इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग की टीम ने 15 ओवरों में 184 रन बनाया और उनके सभी खिलाड़ी आउट हो गए ।

 

अंततः इस शानदार मुकाबले में वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने इस मैच को 4 रनों से जीता इंश्योरेंस वर्ल्ड की तरफ से बल्लेबाजी में विमल यादव ने 55 युवराज ने 32 अविनाश ने 17 कुणाल मनी ने 16 औरशौर्यवंत ने 12 रनों का योगदान दिया वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आनंद सिंह ने 4 विकेट हिमांशु झा ने 4 विकेट और अफजल ने एक विकेट लिया आज के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य पार्षद सह वरिष्ठ खिलाड़ी श्री सुशील सुरेका एवं श्री विशाल विक्रम शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया दलसिंहसराय के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स अकैडमी के गेंदबाज आनंद सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

मैच से पूर्व खिलाड़ियों का परिचय एचडीएफसी बैंक दलसिंहसराय के शाखा प्रबंधक श्री शशि रंजन जी पूर्व खिलाड़ी डॉ दीपांकर कुमार एवं पूर्व खिलाड़ी श्री विश्वजीत नायक के द्वारा परिचय प्राप्त किया गया अन्य अवार्ड भी खिलाड़ियों को दिए गए जिसमें बेस्ट फील्डर का अवार्ड युवराज बेस्ट बॉलर का अवार्ड आनंद सिंह बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द मैच विमल यादव गेम चेंजर ऑफ द मैच हिमांशु झा को प्रदान किया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका पूर्व की भांति विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय के द्वारा निभाई गई स्कोरिंग में माधव और ऑनलाइन स्कोरिंग में अमन भारद्वाज उपस्थित थे ।

कल का पहला क्वालीफायर मैच हाशमी एवेंजर्स एवं त्रिमूर्ति डेरीस्टाइकर्स के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा आज के मैच में मुख्य रूप से श्री सतवंत कुमार चौधरी डॉदीपांकर कुमार देवेश मोनी मोहम्मद नवाब प्रियवंत कुमार चौधरी अभिषेक कुमार अप्पू शशि चौधरी साकेत कुमार सुयश राज एवं बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री अंकित कुमार मिश्रा एवं सचिव नितेश नंदन भी उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!