Wednesday, January 22, 2025
Samastipurcrime

दलसिंहसराय ब्रेकिंग:NH 28 डैनी चौक पर तेज रफ़्तार कंटेनर ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को कुचला,दोनों की हुई मौत..

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एनएच 28 के डैनी चौक के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई.मृतक की पहचान दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर निवासी रामलखन दास उर्फ रणजीत दास एंव उसकी भतीजी विमला देवी के रूप में की गई. घटना के बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है.

सूचना पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर कंटेनर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए.

दलसिंहसराय

 

घटना को लेकर बताया गया है कि मृतक रामलख़न दास अपनी भतीजी के साथ समस्तीपुर से दलसिंहसराय घर लौट रहे थे.इसी दौरान डैनी चौक के पास विपरीत दिशा बरौनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर से सामने से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक कंटेनर के चक्का के नीचे आ गया.जिससे दोनों की मौत हो गई।

error: Content is protected !!