Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;वार्ड संख्या 11 के पार्षद पद के उम्मीदवार का निधन,निर्वाचन की कार्रवाई नए सिरे से होगी

दलसिंहसराय,नगर परिषद चुनाव को लेकर वार्ड संख्या 11 के पार्षद पद का निर्वाचन सोमवार को एक उम्मीदवार की आसमयिक मौत के बाद तत्काल प्रभाव से प्रत्यादिष्ट कर दिया गया है.इस सम्बंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ प्रियंका कुमारी ने वार्ड संख्या 11 के सभी उम्मीदवार को पत्र निर्गत कर बताया कि
वार्ड 11 के पार्षद पद के अभ्यर्थी रामविलाश महतो के पुत्र
बौए लाल महतो की मृत्यु हो गई है.इस सम्बंध में बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 में अंकित नियम- 98 के अधीन मतदान के पहले अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाती है तो निर्वाची पदाधिकारी मतदान को प्रत्यादिष्ट कर देने का प्रावधान निहित है.इसलिए निर्वाचन तत्काल प्रभाव से प्रत्यादिष्ट किया जाता है.पार्षद पद के निर्वाचन की कार्रवाई नए सिरे से शुरू की जाएगी.
वही दूसरी ओर नगर परिषद दलसिंहसराय के सभी मतदान केंद्रों का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद पदों के लिए सील्ड ई वी एम का मॉक पोल,अभ्यर्थियों,निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रफुल चन्द्र प्रकाश,बेल इंजीनियर एंव निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में कराया गया.वही एसडीओ कार्यालय में निर्वाचन से सम्बंधित बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

फोटो:मॉक पोल के दौरान मौजूद अधिकारी व उम्मीदवार।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!