Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;देवघर से वापस लौट रहे कार और पिकअप में सीधी टक्कर:कार ड्राइवर की मौत;दो जख्मी..

समस्तीपुर।दलसिंहसराय के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के पास एनएच 28 पर बुधवार तड़के कार और पिकअप के बीच हुई टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। कार चालक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव निवासी मोहम्मद जमील का पुत्र मोहम्मद आफताब के रूप में की गई है। बताया गया है कि अफताब उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही प्रेमबब्रहंडा गांव में अपनी नानी के यहां रह कर वाहन चलाने का काम करता था। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। ‌

 

 

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि आफताब रात देवघर से 2 लोगों को लेकर वापस लौट रहा था । इसी दौरान सातनपुर के पास ही मुसरीघरारी की ओर से आ रही एक पिकअप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में आफताब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार पर सवार दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी दोनों लोगों को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जिस कारण कार के ऊपरी छत को तोड़कर आफताब के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने आफताब के शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल भेजा ।उधर घटना के बाद पिकअप का चालक मौके पर ही पिकअप लगाकर वहां से फरार हो गया।

 

उजियारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पिकअप कहां की है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ।घटना के संबंध में एक प्राथमिकी उजियारपुर थाने में दर्ज की जा रही है। उधर, घटना के कारण आफताब के परिवार में अफरा-तफरी का माहौल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!