Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;विधुत विभाग ने स्पेशल ड्राईव चला 58 लोगों का काटा बिजली.

दलसिंहसराय अनुमंडल के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत सीमरी ग्राम में बिजली विभाग के द्वारा स्पेशल ड्राईव में 58 लोगों का अत्यधिक बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेद की गई तो वही चार लोगों पर विद्युत चोरी करने पर एफ आई आर दर्ज कराई गई।

विशेष रूप से हमारे प्रतिनिधि को रूरल फ्रेंचाइजी गौरव कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पगड़ा की कनीय विद्युत अभियंता इंदुबाला के नेतृत्व में गठित टीम में मनोज कुमार (सारणी पुरूष), चंदन कुमार( कनीय सारणी पुरुष) सुनील कुमार सिंह (मानव बल) राजकुमार पासवान (मानव बल) अखिलेश कुमार (मानव बल) मुकेश कुमार (मानव बल)सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दलसिंहसराय शामिल थे।

उन के द्वारा उपभोक्ताओं का परिसर जांच किया गया ।जिसमें पाया गया कि उपभोक्ता द्वारा बकाया राशि एवं री कनेक्शन चार्ज जमा कराए बिना ही सर्विस तार को जोड़कर विद्युत उपभोग करते पाए गए। जिसने तिलक पासवान पिता स्वर्गीय धनुषधारी पासवान उर्फ बिठन पासवान दुर्गेश कुमार पिता श्री हरे कृष्ण साह, रीता देवी पति श्री विनोद महतो,मनोज महतो पिता स्वर्गीय मनकी महतो सभी निवासी ग्राम सिमरी थाना विद्यापतिनगर जिला समस्तीपुर के ऊपर विद्यापति नगर थाने में कनीय अभियंता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रिपोर्टर:एस के राय।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!