Saturday, January 11, 2025
SamastipurCareerDarbhangaEducationsports

दलसिंहसराय;चार दिवसीय युवा महोत्सव ‘कलावृंद’ 2022 का प्रमाण-पत्र वितरण सह समापन समारोह का आयोजन..

दलसिंहसराय.स्थानीय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘कलावृंद’ 2022 के चौथे एवं अंतिम दिन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में प्रमाण-पत्र वितरण सह समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेंद्र झा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर लावन्य कीर्ति सिंह एवं डॉ. उदय नारायण तिवारी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर झा ने समस्त प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम से सुखद संदेश लेकर जाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आत्मा कला में बसती है। भारत संपूर्ण विश्व में अपनी कला व संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यह महोत्सव उसी परंपरा को आगे बढ़ाने में मदद करता है। प्रतिभागियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हमें संगीत नृत्य विधा पर गर्व करने की जरूरत है। प्रतिभागियों ने जिस उत्साह व जोश के साथ प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। आप सदा अपनी राह पर चलते रहें, यही हमारी शुभकामनाएं हैं। 

 

 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि कला कष्ट में भी आनंद खोजने का मार्ग प्रशस्त करती है। संगीत हमारे संस्कार को निखारता है।यह जीवन के वास्तविक आनंद का आधार है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहते हुए कला की साधना करने का आह्वान किया।इस महोत्सव की संगीत प्रतियोगिता में डॉ. देवेन्द्र कुमार वर्मा, प्रोफेसर एल के सिंह, डॉ. यूं.एन.तिवारी , डॉ. वेद प्रकाश, श्री विक्रांत कुमार, एवं डॉ. ममता रानी ने जज की भूमिका निभाई। डॉ. वीरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ. उमेश कुमार, श्री सुनील मंजुल एवं मौहम्मद सुलेमान ने ललित कला प्रतियोगिता में न्यायाधीश की भूमिका निभाई। शैक्षणिक प्रतियोगिता में डॉ. शिवली भट्टाचार्य, डॉ. पुतुल सिंह, डॉ. शिप्रा झा, डॉ. संकेत कुमार झा ने जज की भूमिका निभाई। डॉ. अरुण वर्मा, श्री जयप्रकाश पाठक, श्री रुपेश कुमार डॉ. प्रियंका राय ने नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई।ड्रामा प्रतियोगिता में प्रोफेसर अविनाश चन्द्रा, श्री श्याम कुमार साही एवं डॉ. सुधीर कुमार ने जज की भूमिका निभाई। इस युवा महोत्सव प्रतियोगिता में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के इक्कीस महाविद्यालय के चार सौ चालीस छात्रों ने कुल उन्तीस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्लासिकल वोकल सोलो में एम एल एस एम कालेज दरभंगा ने प्रथम, विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने द्वितीय एवं महिला कालेज, समस्तीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

 

क्लासिकल इंस्टूमेंटल पेरक्यूशन सोलो में एम एल एस एम कालेज, दरभंगा ने प्रथम,सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय एवं आर बी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लासिकल इंस्टूमेंटल नन पेरक्यूशन सोलो में एम एल एस एम कालेज, दरभंगा ने प्रथम, विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने द्वितीय एवं जी डी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लाइट वोकल सोलो में जी डी कालेज ने प्रथम,आर के कालेज ने द्वितीय एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग एवं एस के महिला कालेज ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न वोकल सोलो में एम एल एस एम कालेज दरभंगा ने प्रथम,सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय,सी एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय समूह गान प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज दरभंगा ने प्रथम,एम आर जे डी कालेज ने द्वितीय एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पाश्चात्य समूह गान प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज दरभंगा ने प्रथम, सी एम कालेज ने द्वितीय एवं जी डी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेस्टर्न स्टूमेंटल सोलो में सी एम साइंस कालेज ने प्रथम,एम एल एस एम कालेज ने द्वितीय एवं सी एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

 

फोक आर्केस्ट्रा में जी डी कालेज ने प्रथम, विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने द्वितीय एवं सी एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लोक/आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज दरभंगा ने प्रथम, जी डी कालेज ने द्वितीय एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज दरभंगा ने प्रथम, सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय एवं सी एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आर बी कालेज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में सीटीई कालेज समस्तीपुर ने प्रथम, सी एम कालेज ने द्वितीय एवं यू आर कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में सी एम कालेज दरभंगा ने प्रथम, जी डी कालेज ने द्वितीय एवं सीटीई कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद (पक्ष)प्रतियोगिता में सी एम कालेज दरभंगा ने प्रथम,यू पी कालेज ने द्वितीय एवं समस्तीपुर कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद (विपक्ष) प्रतियोगिता में जी डी कालेज ने प्रथम,सीटीई कालेज ने द्वितीय एवं आर बी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में जी डी कालेज ने प्रथम,एम एल एस एम कालेज ने द्वितीय एवं सी एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

 

स्कीट प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज ने प्रथम, जी डी कालेज ने द्वितीय एवं सी एम साइंस कालेज सह विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।माइम प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज ने प्रथम, सी एम कालेज सह सी एम साइंस कालेज ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं जी डी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री प्रतियोगिता में सी एम कालेज ने प्रथम, सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय एवं जी डी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आन स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज ने प्रथम,आर बी कालेज ने द्वितीय एवं सी एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में सी एम कालेज ने प्रथम, सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय एवं एम एल एस एम कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता में सी एम कालेज ने प्रथम, जी डी कालेज ने द्वितीय एवं सी एम साइंस कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आर बी कालेज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

 

 

 

क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में सी एम कालेज दरभंगा ने प्रथम जी डी कालेज ने द्वितीय एवं विश्वविद्यालय संगीत विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्टूनिंग प्रतियोगिता में सी एम कालेज ने प्रथम, सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय एवं आर बी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में सी एम कालेज दरभंगा ने प्रथम, जी डी कालेज ने द्वितीय एवं सी एम साइंस कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आर बी कालेज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।स्पाट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आर बी कालेज ने प्रथम, सी एम साइंस कालेज ने द्वितीय एवं आर के कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में सी एम कालेज ने प्रथम, जी डी कालेज ने द्वितीय एवं आर बी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में आर बी कालेज ने प्रथम,एम एल एस एम कालेज ने द्वितीय एवं जी डी कालेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संगीत की विविध प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज को चैंपियन घोषित किया गया।

 

 

ललित कला की विविध प्रतियोगिता में सी एम कालेज को चैंपियन घोषित किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र की विविध प्रतियोगिता में सी एम कालेज को चैंपियन घोषित किया गया। नृत्य की विविध प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज को चैंपियन घोषित किया गया। ड्रामा की विविध प्रतियोगिता में एम एल एस एम कालेज अव्वल रहा। युवा महोत्सव की समस्त प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियन एम एल एस एम कालेज को घोषित किया गया। इस कालेज ने दर्जन-भर से भी अधिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।फस्ट रनर के स्थान पर सी एम कालेज एवं सेकेंड रनर के स्थान पर जी डी कालेज ने जगह बनाई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!