Thursday, January 2, 2025
EducationPatnaSamastipurVaishali

BSEB:मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी एंव इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से, Bihar Board ने वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2023 किया जारी..

BSEB:पटना।(Bihar Board)ने शुक्रवार को अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2023(Annual Examination Calendar2023) जारी कर दिया है. इसको लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी शुक्रवार को कैलेंडर जारी किया है. इसमें मैट्रिक, इंटर, डीएलएड (Matric, Inter, D.El.D) सहित और भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) से जुड़ी सभी परीक्षाओं की तिथि की घोषणा की गई है.

बिहार बोर्ड 2023 कैलेंडर जारी

आनंद किशोर ने बताया कि इस कैलेंडर में ऑनलाइन फार्म भरने की तिथियों के साथ- साथ परीक्षा की तिथि और परिणाम की सभी जानकारी होगी. इसके आगे उन्होंने तिथियों की जानकारी बताते हुए कहा कि वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक होगा. इंटरमीडिएट  वार्षिक परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक होगा. वहीं, इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड 16 जनवरी को किया जाएगा और 8 जनवरी को मैट्रिक का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

डीएलएड एंट्रेंस की भी दी जानकारी

वहीं,  बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा आयोजन 13 मार्च से 20 मार्च 2023 तक होगा और 6 मार्च से 24 अप्रैल तक एसटीइटी परीक्षा एंट्रेंस होगा. एसटीईटी के परीक्षा में विषय का निर्धारण के विषय में विज्ञापन जारी किया जाएगा और हर साल एसटीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. समिति साल 2023 में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन भी करेगी.

वहीं, उन्होंने कहा कि एसटीईटी के परीक्षा में विषय का निर्धारण के विषय में विज्ञापन जारी किया जाएगा. हर साल एसटीईटी परीक्षा होगा. सीटीईटी का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है और साल में दो बार किया जाता है और टीईटी का आयोजन राज्य सरकार के अधीन है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!