Saturday, November 23, 2024
Weather UpdatePatna

Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे..

Bihar Weather Forecast: प्रदेश में धीरे-धीरे पारा गिरने लगा है. रविवार को बिहार के पांच जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा. वहीं राजधानी पटना समेत कुल नौ जिलों का पारा गिरा है. रविवार को सबौर में नौ, जमुई में 9.7 डिग्री, गया में 9.2 डिग्री, बांका में 9.3 डिग्री और समस्तीपुर में 9.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. प्रदेश में पछुआ हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे की है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि राज्य में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट जमुई में दर्ज की गई है. पटना और फारबिसगंज में न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री तक गिरा है. रोहतास में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं गया, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, सहरसा और भागलपुर में आंशिक गिरावट आई है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

 

एक दो जगहों पर कुहासे के आसार

प्रदेश के उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण मध्य भागों में एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर के कुहासे के आसार हैं. रविवार को बांका में सबसे कम अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल 13 जिलों के अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है.

ठंड को लेकर मौसम विज्ञानी ने कही ये बात

रविवार को बिहार के नवादा में 1.2 डिग्री, औरंगाबाद और बांका में 0.9 डिग्री, भागलपुर में 0.8 डिग्री की गिरावट आई है. इसके अलावा अररिया, कटिहार, सबौर, गया, सहरसा और बेगूसराय में अधिकतम तापमान में दशमलव अंकों की गिरावट देखी गई है. इधर, ठंड को लेकर मौसम विज्ञानी का कहना है कि इस बार ठंड आने में देरी हुई है तो इसका असर शीत ऋतु के सभी प्रभावों पर भी दिखेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!