बिहार मे ट्रेन के इंजन में फंस सात किमी तक घिसटता रहा युवक, इयर फोन लगा ट्रैक पर चलने से हुआ हादसा..
बिहार,सासाराम जिले के संझौली थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब आठ बजे पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से संझौली निवासी प्रह्लाद शर्मा के 21 वर्षीय बेटे राधेश्याम शर्मा की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर इयरफोन लगाकर मोबाइल से बात रहा था. उदयपुर गांव के सामने आरा की ओर से आती पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन की आवाज उसे सुनायी नहीं पड़ी. नजदीक आने पर वह डर कर मुड़ा तो पीछे आयी ट्रेन के इंजन से टकरा गया.
संझौली के उदयपुर गेट के पास ट्रेन की चपेट में आया
इंजन के लोहे के हूक में युवक फंस गया. ट्रेन चलती रही और युवक उसमें फंसा हुआ ट्रैक पर घिसटता रहा. ट्रेन संझौली से करीब सात किलोमीटर दक्षिण नोखा स्टेशन पर आ कर रूकी, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. नोखा स्टेशन पर रेलकर्मियों ने युवक के शव को इंजन के हुक से निकाला. स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने तबतक नोखा थाने को सूचना दे दी थी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है.
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 27 स्थित लाल ढाबा के पास बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान पकड़ीदयाल थाना के चैता(चोरमा) निवासी शिवम सहनी उर्फ नानक पिता शंकर सहनी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से चकिया होते हुए अपने घर जा रहा था. लाल ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके क्षतविक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.