Saturday, January 11, 2025
Vaishali

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 10वें चरण की प्रक्रिया शुरू, इस तारीख से पहले करें आवेदन.

 

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana।। Bihar news: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना (एमएमजीपीवाइ) के तहत सामान्य वाहन व एंबुलेंस खरीद को लेकर 10वें चरण के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 26 दिसंबर तक दोनों वाहनों के लिए आवेदक आवेदन करेंगे. इसकी विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाइट www.stateparivahan.gov.in/transport पर उपलब्ध है, इसी पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

परिवहन विभाग संयुक्त सचिव ने अधिसूचना जारी की
इस संबंध में विभाग के परिवहन विभाग संयुक्त सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक एंबुलेंस व सामान्य वाहन के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, प्रखंड स्तर पर वरीयता सूची एंबुलेंस की 27 व सामान्य वाहन की 7 जनवरी तक, प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक एंबुलेंस की 26 दिसंबर व सामान्य की 9 जनवरी, अनुमंडल समिति बैठक 29 दिसंबर व 10 जनवरी, चयन सूची का प्रकाशन एंबुलेंस 30 दिसंबर, सामान्य वाहन 11 जनवरी, आपत्ति एंबुलेंस की 2 से 3 जनवरी, सामान्य वाहन की 11 से 20 जनवरी, आपत्ति निराकरण 4 जनवरी एंबुलेंस, 21 जनवरी सामान्य वाहन, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी व 23 जनवरी.

सभी प्रखंड में बीडीओ को किया गया सूचित
बीडीओ द्वारा चयनित लाभुकों को पत्र तामिला 6 से 7 जनवरी एंबुलेंस व 23 से 24 जनवरी सामान्य वाहन. वाहन खरीद के बाद अनुदान का आवेदन एंबुलेंस का 6 जनवरी से, सामान्य वाहन का 23 जनवरी से होगा. जिले में अब तक 20 एंबुलेंस व 1614 सामान्य वाहन की खरीद हो चुकी है. डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि सभी प्रखंड में बीडीओ को इस संबंध में सूचित किया गया है, ताकि लाभुकों को इसकी जानकारी मिल सके.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!