रिसेप्शन के दिन ही दूल्हे की मौत, तीन दिन पहले हुई थी लव मैरिज..
(Bihar) के सारण जिले में मंगलवार रात बाइक हादसा हुआ था. दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई थीं. हादसे में जान गंवाने वाले युवक की बीती 27 नवंबर को ही शादी हुई थी. वह रिसेप्शन के सामान की खरीदारी के लिए बाइक से गया हुआ था.
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक की भी मौत हो गई है. महिला के अलावा एक और युवक घायल हुआ. दोनों का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.
दरअसल, जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेरा बगही गांव में मंगलवार की रात तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गई थीं. हादसे में चार लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग घायलों को तरैया पीएचसी लेकर पहुंचे थे.
पति की मौत की तस्वीर देखने पर मजबूर हुई पत्नी, मिला 250 करोड़ हर्जाना
वहां, डॉक्टर ने नवविवाहित रोशन नाम के घायल युवक को मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएम रेफर किया था. मगर, घायलों में शामिल अमित कुमार नाम के युवक ने बुधवार को दम तोड़ दिया.
27 नवंबर को हुई थी रोशन की लव मैरिज
बाइक हादसे में जान गंवाने वाले बगही गांव निवासी 28 वर्षीय रोशन की शादी बीती 27 नवंबर को हुई थी. छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली पिंकी से उसकी मुलाकात इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया था. 27 नवंबर को दोनों परिवार की रजामंदी से रौशन और पिंकी शादी के बंधन में बंध गए थे.
.
पैतृक गांव में होना था रिसेप्शन
शादी होने के बाद रोशन का परिवार 29 नवंबर की सुबह पैतृक गांव तरैया आ गया था. यहां देवता पूजन और रिसेप्शन 30 नवंबर (बुधवार) को होना था. रोशन के साथ ही परिवार के सभी लोग प्रोग्राम की तैयारी में जुटे हुए थे. मंगलवार की शाम रौशन अपनी मां को बाइक पर बिठा पूजा का सामान लेने निकला था.
हेलमेट होता तो शायद बच जाती रोशन की जान
बाइक पर मां को बिठाए रोशन पोखरेरा बगही ग्रामीण सड़क पर पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक रोशन की बाइक से टकरा जाती है. रौशन अपनी मां सहित सड़क पर दूर जा गिरता है. वहीं, दूसरी बाइक सवार भी नीचे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं. गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को जल्दी से अस्पताल ले जाया जाता है. लेकिन वहां रोशन को मृत घोषित कर दिया जाता है.