Sunday, January 12, 2025
Vaishali

बेगूसराय:प्राइज में कार जीतने का झांसा दे साइबर ठग ने ठगे 65 हजार रूपए..

 

बेगूसराय.
साइबर ठग ने ईनाम में कार जीतने का झांसा देकर सिकंदर पोद्दार की पत्नी स्वीटी कुमारी से 65 हजार 400 रुपए ठग लिए। ठगी की यह वारदात 1 दिसम्बर को हुई। लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के लोहियानगर निवासी सिकंदर पोद्दार ने इस संबंध में नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि 1 दिसंबर को उनके पत्नी के मोबाइल एक अनजान शख्स का कॉल आया। उसने खुद को एक ऑऩलाइन शॉपिंग कंपनी का स्टाफ बताते हुए कहा कि आपको एक कार ईनाम में फंसा है। आपको कार चाहिए या रूपया।

इसके बाद झांसा देकर साइबर ठग ने स्वीटी देवी से प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, टीडीएस और आरबीआई टैक्स के नाम पर मेरी कुल 64 हजार 400 रुपए केनरा बैंक में ट्रांसफर करवा लिया। पीड़िता ने 3 हजार, 78 सौ रुपए दो बार और 23 हजार 400 रुपए दो बार साइबर ठग के खाता में रूपया ट्रांसफर करवा लिया। जब 4 दिन तक साइबर ठग ने कॉल नहीं किया तो स्वीटी देवी को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने इसकी सुचना पुलिस को दी। नगर थाना की पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!