Saturday, January 11, 2025
Patna

स्कूटी पर नंगे पैर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह… पीछे भागती भीड़, जानिए क्या है माजरा

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को बिहार के बेतिया पहुंचीं. उन्होंने नगर निगम की मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने स्कूटी से ही क्षेत्र में भ्रमण किया. नंगे पर, चेहरा ढके, काला चस्मा लगाए स्कूटी पर बैठीं अक्षरा सिंह को देखते ही उनके प्रशंसक पीछे दौड़ते दिखे. इससे पहले अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले सुबह से ही होटल के बाहर खड़े रहे.

 

गरिमा देवी सिकरिया के पक्ष में वोट मांगे

 

अक्षरा सिंह ने नगर निगम मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकरिया के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. पूरे शहर में अक्षरा सिंह ने रोड शो किया. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ रोड शो में देखने को मिली.

 

 

छतों से लेकर चहारदीवारी पर खड़े नजर आए लोग

 

इतना ही नहीं अक्षरा को देखने के लिए लोग घरों की छतों से लेकर चहारदीवारी पर खड़े नजर आए. इस दौरान अभिनेत्री ने हाथ हिलाकर मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

 

28 दिसंबर मतदान और 30 को मतगणना

 

गौरतलब है कि राज्य में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर आज शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा. 28 दिसंबर को मतदान होगा. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक लोग वोट डालेंगे. इसके बाद 30 दिसंबर को मतगणना होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!