Wednesday, January 22, 2025
Vaishali

बांका में स्टेशन पर खड़ी थी मालगाड़ी, चोरों ने उड़ा ली बैटरी, RPF ढूंढती रही पर नहीं मिली सफलता.

 

बांका: जिले के भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. धौनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन की बैटरी चोरी हो गई. रेलवे पुलिस के जवान चोरों की पहचान को लेकर बुधवार को दिनभर परेशान रही. मामला भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अवस्थित धौनी रेलवे स्टेशन का है. स्टेशन पर लगी मालगाड़ी के इंजन की बैटरी चोरी हो गई थी. इसकी जांच के लिए रेलवे पुलिस दिन भर परेशान रही. बुधवार को आरपीएफ के जवानों ने डॉग स्क्वायड टीम की मदद से रजौन के धौनी स्टेशन के आसपास इलाकों में छापेमारी करती रही.

डॉग स्क्वायड की भी ली जा रही है मदद
बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार दिनों से धौनी रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी इंजन के साथ खड़ी थी, जिसके इंजन का बैटरी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. इस घटना के बाद स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी फिलहाल प्रश्नचिन्ह लग गया है. बुधवार को आरपीएफ के इंस्पेक्टर शिव शंकर के नेतृत्व में आरपीएफ के कॉन्स्टेबल उत्तम अन्य पुलिस बलों के साथ चकसपिया गांव के अलावे कबाड़ी दुकानों में भी डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों व बैटरी की खोज करते रहे.

 

इतने दिन बाद भी नहीं मिली कोई सफलता
हालांकि अब तक रेल पुलिस को मालगाड़ी की बैटरी को लेकर कई बड़ी सफलता नहीं मिली है. रेल पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी. वहीं, इस घटना के बाद रेल पुलिस के साथ- साथ स्टेशन सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा हो गया है. इतने दिन बीत जाने के बाद भी मालगाड़ी की बैटरी नहीं मिल सकी है. वहीं, इसे रेल पुलिस की लापरवाही ही समझा जा सकत है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!