Bihar News:सड़क पर पुलिसवालों ने किशोर को पीटा, बिना हेलमेट के पकड़ा, लाठी-डंडे लेकर दौड़े कर्मी
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शनिवार की दोपहर डीएम आवास के पास बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के कागजात, ट्रिपल लोड, बिना हेलमेट, लाइसेंस की जांच की गई. वहीं कई बाइक को जब्त कर जिला परिवहन विभाग लाया गया और चालान काटा गया. इस दौरान बिना हेलमेट से बाइक चला रहे लोगों को रोककर जांच की गई, लेकिन हद तो तब हो गयी पुलिसकर्मियों में बाइक सवार एक किशोर की जमकर पिटाई कर दी. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वीडियो में पुलिस वाले किशोर को डंडे से पीट रहे.
दवा लेने आया था बाजार
किशोर शहर के नागा बीघा का रहने वाला था. वह बाइक से दवा लेने बाजार आया हुआ था. वापस लौटने के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाते देख एक पुकिसकर्मी किशोर के बाइक पर सवार होकर जिला परिवहन विभाग में गाड़ी ले जाने लगा. इसी दौरान किशोर ने बाइक को तेज करते हुए आगे निकलना चाहा तभी बाइक पर सवार एक पुलिसकर्मी ने किशोर को पकड़ लिया और गाड़ी को रोकना चाहा. इसी दौरान सभी पुकिसकर्मी दौड़े और लाठी डंडे से किशोर की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद किशोर बाइक से नीचे उतर गया. फिर भी पुलिसकर्मी लाठियां बरसाते रहे जिसमें किशोर को गंभीर चोटें आईं हैं.
किशोर ने दी ये सफाई
हालांकि इस सम्बंध में किशोर ने बताया कि जब बाइक को रोककर एक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार हुए तो मैं काफी डर गया. इसी डर से बाइक को तेज कर आगे निकलना चाहा, लेकिन तभी पुलिसकर्मी लाठियां बरसाने लगे जिसमे मैं घायल हो गया. किशोर को गंभीर चोटें आई है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला परिवहन विभाग के जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. लोगों को यह बताया गया कि हेलमेट, वाहन से संबंधित कागजात, लाइसेंस लेकर चले जिससे आप सुरक्षित महसूस लर सकें और आए दिन हो रहे सड़क हादसे के शिकार होने से बचें. इस दौरान दर्जनों बाइक को जब्त कर कार्यालय लाया गया.