Saturday, January 11, 2025
EducationSamastipur

अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की क्रियान्वयन रणनीतियां एवं चुनौतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन..

Al Hasan Teachers Training Collegeदलसिंहसराय,स्थानिय अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में आयोजित “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन रणनीतियां एवं चुनौतियां” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया.

समारोह की अध्यक्षता शिक्षा महाविद्यालय दरभंगा के प्रो.फैज अहमद द्वारा की गई.अतिथियों का स्वागत सेमिनार के संयोजक अमरेंद्र कुमार झा ने किया.प्रो. फैज ने बताया कि इस सेमिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है,और इसके निष्कर्ष को आयोजन समिति सरकार को भेजे,जिससे कि सेमिनार की सार्थकता सिद्ध हो सके.अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय आसनसोल के सहायक प्राध्यापक नेहाल अहमद अंसारी ने कहा कि यह सेमिनार अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल रहा. सेमिनार के विभिन्न तकनीकी सत्र की अध्यक्षता आये अतिथियों में मोहम्मद नदीम अहमद अंसारी,भूपेंद्र नारायण मंडल,राघवेंद्र मिश्रा,बृजेश कुमार यादव,मोहम्मद इमामुद्दीन,डॉ.सुजीत कुमार द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोगों ने किया.

इस अवसर पर बीबी फातमा टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह,मिथिला बीएड कॉलेज के सचिव मोहम्मद अंजार अहमद,रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के प्रबंधन समिति सदस्य अवधेश कुमार,मधेपुर टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सैफुल्लाह खान,सेंट पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी,एमएम रहमानी बीएड कॉलेज के प्राचार्य सत्यनारायण,ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ.जीएम अंसारी और निदेशक इकबाल अहमद,शहीद पीर अली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव अमजद फारूक,एम बी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव जुगल किशोर,स्वामी विवेकानंद बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन कुमार,मिथिलांचल अन एडेड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजिका कामिनी कुमारी ने किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव डॉक्टर ए रहमान, सह आयोजन सचिव मोहम्मद इनामुद्दीन,प्राध्यापक राजेश कुमार पंकज,पंकज कुमार,अशोक कुमार,शिव शंकर शर्मा, सुजीत प्रकाश वर्मा सहित सभी लोगों को अध्यक्ष खुर्शीद आलम फरीदी एवं सचिव एहतेशाम फरीदी ने बधाई दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!