Wednesday, January 22, 2025
BusinessPatnaTechnology

Airtel Recharge Plan; Airtel लेकर आया स्पेशल प्लान,सिर्फ एक रिचार्ज में 184 देशों में फ्री डाटा और कॉलिंग की सुविधा..

Airtel World Pass Recharge Plan: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक एयरटेल ने हाल ही में अपने ग्राहकों केक लिए एक स्पेशल पैक की घोषणा की है. इन प्लान्स का फायदा वे सभी ग्राहक उठा सकेंगे जो कि आये दिन दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने सफर करते रहते हैं. अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इससे आपको कुल 184 देशों में फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी. जानकारी के लिए बता दें अभी तक भारत में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास हर अलग देश के लिए अलग रिचार्ज प्लान मौजूद थे, लेकिन, Airtel के इस खास पेशकश के बाद यूजर्स एक ही रिचार्ज प्लान से 184 देशों में बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे. कंपनी ने इस स्पेशल वर्ल्ड पास रिचार्ज प्लान को दोनों की पोस्टपेड और प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के लिए उपलब्ध कराया है. चलिए इस स्पेशल प्लान के रिचार्ज पैक्स और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.

 

 

Airtel World Pass Prepaid Plans

Rs 649 Plan: अगर आप Airtel के इस खास प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से 500MB हाई स्पीड डेटा और 100 मिनस्ट्स कालिंग की सुविधा दी जाएगी. बता दें इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 दिन की है.

 

Rs 899 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 1GB डेटा और 100 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है. यह प्लान 10 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

 

Rs 2998 Plan: अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदते हैं तो इसमें आपको पूरे 5GB डेटा और 200 मिनट्स की फ्री कॉलिंग बेनिफिट दी जाएगी. इस पालन की वैलिडिटी 30 दिनों की है.

 

Rs 2997 Plan: इन सभी प्लान्स में इस प्लान की वैलिडिटी सबसे ज्यादा है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और 100 मिनट्स फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी.

 

 

Airtel World Pass Postpaid Plans

Rs 649 Plan: एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में एक दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस एक दिन के लिए कंपनी अपने ग्राहकों को 500MB डेटा और 100 मिनट्स फ्री कॉलिंग सुविधा मिल जाएगी.

 

Rs 2999 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 5GB डेटा और 100 मिनट्स कॉलिंग की सुविधा मिल जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों की है.

 

Rs 3999 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 12GB डेटा और 100 मिनट्स की फ्री कॉलिंग बेनिफिट दी जाती है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की है.

 

Rs 5999 Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और 900 मिनट्स मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.

 

Rs 14,999 Plan: इन सभी प्लान्स में यह सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको 15GB डेटा और 3,000 मिनट्स मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 1 साल की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!