Saturday, January 11, 2025
CareerSamastipur

समस्तीपुर के अभिषेक ने IIT धनबाद में M.Tech में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का किया नाम रौशन.

समस्तीपुर. Abhishek of Samastipur won gold medal in M.Tech at IIT Dhanbad;समस्तीपुर जिला शुरू से ही ऊर्जावानों की धरती रही है. यहां के होनहार व प्रतिभावन छात्र-छात्राएं अक्सर कभी आईएएस, आईपीएस, बीपीएससी, यूजीसी नेट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिहार पुलिस, पेंटिंग आदि परीक्षाओं में सफलता अर्जित करते हुए जिला का नाम रौशन करते आएं हैं.

इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. आईआईटी धनबाद के छात्र अभिषेक चौहान का जिसने एम टेक (एप्लाइड जियोलॉजी) में स्वर्ण पदक प्राप्त कर
एक़बार फिर से जिलावासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है.
उसे यह पुरस्कार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी धनबाद में सोमवार को आयोजित 42वें दीक्षांत समारोह में दी गई है.

अभिषेक चौहान मूलतः मोहिउद्दीननगर प्रखंड के राजाजान गांव निवासी प्रो. डॉ. अभय कुमार सिंह के इकलौते पुत्र हैं. उनके दादाजी गया प्रसाद सिंह कई वर्षो तक राजाजान पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. अभिषेक चौहान के पिता डॉ. अभय कुमार सिंह फिलहाल बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में डीएसडब्लू व रामेश्वर सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है. उनकी माता अनुराधा राजपूत हाजीपुर में निजी विद्यालय चलाती है.

अभिषेक चौहान का ननिहाल दलसिंहसराय है. उसके नाना नवल किशोर सिंह वरीय अधिवक्ता हैं. वहीं उसके एक मामा डॉ. ओम राजपूत मुजफ्फरपुर के पारु प्रखंड में बीडीओ है. जबकि एक मामा श्री राजपूत अधिवक्ता सह पत्रकार हैं. वहीं एक मामा जय राजपूत छत्तीसगढ़ के रायपुर में निजी विद्यालय चला रहे है.

बताते चलें कि अभिषेक चौहान बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे है. उसकी प्रारम्भिक शिक्षा हाजीपुर से हुई है. इसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल गोपालगंज व आरके मिशन स्कूल पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में हुआ. परंतु उसने सैनिक स्कूल को नहीं चुनकर आरके मिशन में नामांकन लिया. जहां से उसने क्लास दस तक पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उसने आईआईटी की परीक्षा पास करते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी धनबाद में पढ़ाई कर रहा है. उसके इस उपलब्धि पर घर और ननिहाल सहित परिवार के लोगों, सगे सम्बन्धियों, सहपाठीयों सहित जिलावासियों में हर्ष का माहौल है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!