8 वीं क्लास की सालोनी बनी एक दिन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी,दिया यह संदेश…
8th class Saloni became District Education Officer for a day:रोहतास।रोहतास की 8 वीं क्लास की सोशल मीडिया की सनसनी सालोनी कुशवाहा बिटिया एक दिन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बनी है।
एक दिन की डीईओ: जानिए क्या है वायरल गर्ल की कहानी
दरअसल रोहतास जिला के तिलौथू क्षेत्र के रहने वाली छात्रा सलोनी ने मध्य विद्यालय पतलूका में पढ़ती हैं. उक्त विघालय की वायरल छात्रा गरीब परिवार की है, जहां वो शराब पीने से होने वाले नुकसान को संगीत के माध्यम से जागरूक करती हैं. जिसके बाद छात्रा का वीडियो वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो होने के बाद रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार के यहां पहुंची छात्रा ने नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने हेतु कई गीत संगीत प्रस्तुत किया, जहां मौजूद पदाधिकारियों के तालियों के गड़गड़ाहट के साथ वाहवाही उक्त वायरल छात्रा ने बटोरी.
गौरतलब हो कि कल तक नायक पिक्चर में पत्रकार के रोल निभाने वाले अनिल कपूर को काल्पनिक सीएम अमरीश पुरी ने नायक पिक्चर में काल्पनिक सीएम बनाया था. ठीक उसी तरह रोहतास जिला शिक्षा पदाधिकारी भी एक दिन के लिए वायरल छात्रा को बनाए जाने पर सब कुछ एक सपने की तरह लग रहा था, लेकिन ये हकीकत है.
एक दिन की डीईओ: डीएम ने छात्रा और माता को किया सम्मानित
रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने छात्रा सलोनी के नशा मुक्ति वाले गीत संगीत सुनने के बाद छात्रा तथा उसके माता को सम्मानित किए. रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति के प्रति जागरूक लाने तथा नशा से नुकसान होने की जानकारी गीत संगीत के माध्यम से जागरूकता लाने का बेहतर प्रयास पर छात्रा सलोनी तथा उनके माता को सम्मानित किया गया. साथ ही गरीब परिवार को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी तिलौथू को दिया गया. वहीं डीएम ने अन्य सहयोग की भी बात कही.