वूमेंस मिलिट्री बहाली में 550 महिला अग्निवीरों ने मारी बाजी, अगले राउंड में किया जाएगा मेडिकल जांच
पटना/मुजफ्फरपुर: वूमेंस मिलिट्री पुलिस महिला अग्निवीर की बहाली बुधवार को दानापुर स्थित सेना के मैदान में हुआ. बुधवार को मुजफ्फरपुर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस के अधीन 8 जिला मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर की 550 महिला अग्निवीरों ने पहले राउंड में बाजी मारी है.
2200 महिला अभ्यर्थियों ने लिया भाग
बहाली के लिए इन जिलों से करीब 2200 महिला अभ्यर्थी दानापुर स्थित मैदान में पहुंचे थे. मंगलवार की देर शाम को ही महिला अभ्यर्थियों को ग्राउंड में प्रवेश कराया गया. जहां से एडमिट कार्ड, रफ हाइट की जांच कर मार्शलिंग एरिया में भेजा गया.
सुबह 6 बजे शुरू हुई थी बहाली प्रक्रिया
सुबह 6:00 बजे से इन की बहाली प्रक्रिया शुरू हुई. जिसके बाद शारीरिक दक्षता की जांच हुई. इसमें 550 महिला अभ्यर्थी सफल हुई. फिलहाल इनका दानापुर स्थित शिविर में ही मेडिकल और शैक्षणिक आवासीय व अन्य कागजातों की जांच प्रक्रिया जारी है.
चार साल के लिए की जाएगी भर्ती
गौरतलब है कि पुरुष अग्निवीरों की तरह महिला अग्निवीरों को भी चार साल के लिए ही भर्ती किया जाएगा. चार साल बाद सिर्फ 25 फीसदी महिला अग्निवीरों को ही मिलिट्री पुलिस में परमानेंट किया जाएगा.