Wednesday, January 15, 2025
Patna

21 साल की मेडिकल स्टूडेंट ने सांसद की पत्नी को दी पटखनी, सन्नू कुमारी ने 2193 वोट से जीत बनी मुख्य पार्षद..

21 साल की मेडिकल स्टूडेंट;बिहार के अररिया के नरपतगंज नगर पंचायत में मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी मुख्य पार्षद पद का चुनाव जीत गई हैं. सन्नू कुमारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. नरपतगंज नगर पंचायत में सन्नू कुमारी ने दिग्गजों को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है. सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 वोटों से हराया. यहां पांच बार सांसद रहे पूर्व सांसद सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी भी चुनाव लड़ रही थी. नीलम देवी तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें महज 1206 मत मिले.

 

 

नगर पंचायत के मधुरा के रहने वाले इंद्रानंद पासवान की बेटी सन्नू कुमारी महज 21 साल की हैं. उनके पिता एक शिक्षक है तो मां आंगनवाड़ी सेविका है. वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में MBBS की छात्रा है.

 

पूर्व सांसद की पत्नी को हराया

नरपतगंज नगर पंचायत का सीट एससी महिला होने के बाद वह मैदान में उतर गई. इसके बाद यहां की जनता ने पांच बार के सांसद रहे सुखदेव पासवान जैसे नेता की पत्नी को पीछे कर युवा चेहरे पर भरोसा दिखाया. चुनाव के दौरान सन्नू कुमारी ने वादा किया था कि वह अगर जीततीं हैं तो पहली प्राथमिकता नारी उत्थान एवं क्षेत्र का विकास होगा. सुखदेव पासवान अररिया के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह जनता दल , राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. उन्होंने तीन बार जनता दल, एक बार आरजेडी और एक बार बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी.

 

 

बक्सर में 21 साल अंजू वार्ड पार्षद

इससे पहले निकाय चुनाव के प्रथम चरण में भी एक 21 साल की लड़की ने पार्षद का चुनाव जीता.बक्सर के चौसा में 21 साल की अंजू कुमारी ने वार्ड पार्षद का चुनाव जीता है. जहां 21 साल की उम्र में लड़कियां करियर बनाने का सपना देख रही होती हैं वहां अंजू ने जनता के समर्थन से वार्ड पार्षद बनकर समाज की दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल पेश की है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!