यात्री बस व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर,बाइक सवार 3 युवक घायल..
पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में राजघाट पुल के समीप शुक्रवार को यात्री बस व बाइक की आमने सामने सीधी टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर से घयल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से अमौर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख तीनों घायलों को पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया है । घायलों में एक हारूण रसीद पिता मो हसीब व दूसरा कालू पिता नूर हसन दोनों लाइन बाजार (छोटी मस्जिद के समीप) पूर्णिया का निवासी बताया गया है जबकि तीसरा घायल मो बाबुल पिता अ० हफीज चादनी चौक रौटा का निवासी है ।
तीनों युवक एक ही मोटर साइकिल हीरो स्पेलेन्डर पर सवार होकर पूर्णिया से रौटा अपने बहन बहनोई से मिलने जा रहे थे । दूसरी ओर यात्रियों से भरा स्वेतम्बरा बस न० बीआर 37 पी 0421 रौटा से पूर्णिया की ओर जा रही थी । राश्ते में बायसी-रौटा हाइवे मार्ग पर अमौर राजघाट पुल के समीप मोड़ पर बस व बाइक की आमने सामने सीधी टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में तीनो बाइक सवार युवक हवा में लहराते हुए सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये ।
दुर्घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई । घटना की सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया । इसके साथ ही दुर्घटना ग्रस्त बस व बाइक को पुलिस कब्जे में लेकर थाना ले आया और घटना पर अग्रेतर कार्यवाई शुरू कर दिया है । घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान भी अस्पताल पहुंच कर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और परिजनो को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया । दुर्घटना के बाद बस चालक मौका देख फरार हो गया है ।
शम्भु कुमार राय की रिपोर्ट