डब्ल्यूएफआई में बिहार की बेटियों ने दिखाया दम, नेशनल टूर्नामेंट में खेलेगी कैमूर की पूनम-अन्नु..
पटना।रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के फर्स्ट सीनियर ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट में महिला वर्ग में बिहार की एक बेटी ने परचम लहराया है। कैमूर की प्रतिभाशाली पहलवान पूनम यादव का चयन नेशनल सीनियर टूर्नामेंट के लिए हुआ है। अब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में महिला वर्ग से दो समेत कैमूर से तीन पहलवान भाग लेंगे। महिला वर्ग से अन्नू गुप्ता व पुरुष वर्ग में राजीव यादव का चयन हो चुका है। हरिद्वार में 12-15 नवंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें
भारतीय कुश्ती संघ ने राष्ट्रीय कुश्ती में बेहतर परफार्मेंस के आधार पर इन पहलवानों का चयन किया है। यह टूर्नामेंट पहली बार 12 से 15 नवंबर तक उत्तराखंड के हरिद्वार में होगा। राष्ट्रीय पहलवान पूनम ने बताया कि इसमें देश के नामचीन पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि देशभर में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कुश्ती संघ इस टूर्नामेंट को आयोजित कर रहा है। इसमें दसवीं रैंक तक के परफार्मर को मेरिट के आधार पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पूनम ने स्टेट कुश्ती में आठ गोल्ड समेत नौ मेडल जीत चुकी है। दानापुर में आयोजित अंडर-23 स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में बीते अगस्त में गोल्ड मेडल जीता था।
पूनम ने हाल ही में छपरा के सीनियर रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीता था। उसने बताया कि डब्ल्यूएफआई टूर्नामेंट में वह बेहतर करने की कोशिश करेगी। बता दें कि पूनम जीबी कालेज की स्नातक की छात्रा है। प्रखंड क्षेत्र के सहुका गांव के वीरेन्द्र यादव की पुत्री है। ग़रीबी से संघर्ष करते हुए इस पहलवान ने राज्य कुश्ती में अपनी पहचान बनाई।