Friday, January 10, 2025
PatnaSamastipurVaishali

Weather Update Muzaffarpur: पछिया की गति बढ़ेगी, मतलब ठंड में और अधिक बढ़ोतरी की संभावना.

Weather Update Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर, डेस्क। जिला और आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने अपना डेरा जमा लिया है। इसका प्रभाव साफ तौर महसूस हो रहा है। हमलोग यदि बुधवार की बात करें तो सुबह में खिली हुई धूप है। दिन में धुंध वाली धूप का पूर्वानुमान मौसम विभाग तथा एक्युवेदर की ओर से जारी किया गया है। जहां तक बदलाव की बात है तो केवल हवा की गति में देखने को मिलेगी। तात्पर्य यह कि आज पछिया तेज चलेगी। स्वाभाविक रूप से ठंड में बढ़ाेतरी होगी। इसका प्रभाव शाम ढलने के बाद महसूस हो सकता है। इसलिए यदि देर तक घर से बाहर रहना हो तो ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े लेकर ही निकलना उचित होगा।

 

 

ठंड में थोड़ी वृद्धि
बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी किया है। उसके अनुसार उत्तर बिहार में 27 नवंबर तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान पांच से आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी। इससे ठंड में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। मौसम विज्ञानी डा. ए. सत्तार ने बताया कि अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 25 से 32और न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 85 प्रतिशत और दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने की संभावना है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!