Friday, November 22, 2024
Weather UpdatePatnaSamastipur

Weather Update:उत्तर बिहार में ठंड बढ़ने की आशंका,30 नवंबर तक के लिए पूर्वानुमान यहां देखे..

Weather Update मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण समेत अन्य जिलों में ठंड का प्रभाव अभी थोड़ा कम है। अगले दो दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, छह से आठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। इससे ठंड में थोड़ी वृद्धि होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग का कहना है कि 30 नवंबर तक अधिकतम तापमान 26 से 28 और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सापेक्ष आद्र्रता(Weather Update)

सुबह में 70 से 80 प्रतिशत और दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहेगी।

 

बदलते मौसम में बीमारी का खतरा

मौसम में बदलाव के साथ ही अब बीमारी का खतरा बढ़ने लगा है। एक पखवारा पहले जिस कफ सिरप को पूछने वाले कम मिलते थे। आज लगभग हर घर में इसकी जरूरत पड़ रही है। बढ़ती ठंड में सर्दी खांसी से परेशान लोग कफ सिरप का सहारा ले रहे हैं। मेडिकल दुकानदारों की मानें तो दो हफ्ते में ही कफ सिरप की बिक्री तीन गुना से अधिक बढ़ गई है। पेरासिटामोल व एंटीबायोटिक्स दवाएं भी खूब बिक रही हैं। कारण कि जरा सी सर्द हवा लोगों को बीमार बना दे रही है। अस्पतालों पर रोज दिन सर्दी, खांसी जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं।(Weather Update)

 

अनुमंडलीय अस्पताल आए सौ से अधिक मरीजों में 70 प्रतिशत सर्दी, जुकाम और खांसी से पीड़ित थे। चिकित्सक लोगों को गर्म पानी पीने व ठंड से बचने की सलाह दे रहे थे। डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मौसम बदलने के साथ ही (Weather Update)सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज 50 प्रतिशत इस रोग के ही मरीज आ रहे हैं। अस्पताल में कफ सिरप की उपलब्धता नहीं है। इसके बदले एंटीबायोटिक दवा मरीजों को लिखी जा रही है। तमाम लोग खांसी या गले में परेशानी होने पर मेडिकल स्टोर से कफ सिरफ खरीदते हैं।

 

सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दवा वितरण केन्द्र पर महिलाओं व पुरुषों की लंबी लाइन घंटों तक देखने को मिल रही है। दवाई लेने के लिए लाइन में लगी महिलाएं आगे बढ़ने के लिए आपस में बहस भी करने लगीं। हालांकि महिला स्टाफ स्थिति को संभालने को मौजूद थी। ओपीडी के गेट के बाहर से ही कतार लगी थी। इसके साथ जांच करवाने वालों की भी संख्या आम दिनों के तुलना में अधिक थी। सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डा. नवीन कुमार ने बताया कि, बीते दो दिनों से मौसमी(Weather Update)रोग से पीडि़त लोगों की शिकायत बढ़ी है। लोगों को कान का संक्रमण, जोड़ों का दर्द व श्वसन संबंधी रोग हो रहे हैं। गिरते तापमान के साथ लंबे समय तक घरों के अंदर रहने वाले बच्चें और बड़े लोग खासकर महिलाएं भी बीमार होती हैं। इसका कारण है बंद वातावरण में वायरस का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से प्रवेश होना, जिससे फ्लू व अन्य श्वसन दोष हो सकते हैं। जिला में बीमार होने में वायु प्रदूषण का बढ़ना भी बड़ी वजह है। 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे और 65 वर्ष से अधिक के वयस्क, गर्भवती महिलाओं, कमजोर इम्यूनिटी वाले व पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोग व मोटापा के शिकार लोग को आम तौर पर फ्लू (इन्फ्लुएंजा) होता है। ठंड में वायरस व बैक्टेरिया के कारण गले में सूजन, उच्च रक्तचाप, निमोनिया, बुखार, सिरदर्द और उल्टी की समस्याएं हो सकती है।

(Weather Update)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!