Thursday, January 23, 2025
sportsPatna

Vijay Merchant Trophy 2022:बिहार के अयान का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चयन, कल जाएंगे गुजरात,एक दिसंबर से खेलेंगे मैच..

Vijay Merchant Trophy 2022:सीवान: बिहार के सीवान के रहने वाले 14 साल के अयान नदीम सूबे में ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रौशन करेंगे. कैफ क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेने वाले अयान का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अंदर 16 के खिलाड़ी के तौर पर चयन किया है. सोमवार की सुबह अयान पटना से फ्लाइट पकड़कर गुजरात पहुंचेंगे. वहां एक दिसंबर से होने वाले विजय मर्चेंट में शामिल होंगे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में अयान के चयन के बाद से उनके चाहने वालों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

महज 14 साल के अयान ने किया कमाल

 

इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो वह कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सीवान के एमएम कॉलोनी के रहने वाले नदीम इसरार के पुत्र अयान नदीम ने सीवान के कैफ क्रिकेट एकेडमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है. अयान के पिता नदीम असरार ने बताया कि वह करीब छह साल से प्रैक्टिस कर रहा था. शुरू से ही वह क्रिकेट का प्रेमी रहा है. हालांकि क्रिकेट के साथ अयान डॉन बोस्को स्कूल के 11वीं का छात्र भी है. अयान के पिता इलेक्ट्रिक के व्यवसायी हैं. उन्होंने आगे बताया कि हम लोगों को शनिवार की शाम वेबसाइट के माध्यम से पता चला कि हमारे बेटे अयान का बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 16 में चयन हुआ है. उसके बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

गुजरात में एक दिसंबर से खेलेगा मैच

बता दें कि अयान एक दिसंबर से गुजरात के वडोदरा में विजय मर्चेंट मैच खेलेगा. उसमें कई जगहों से टीम आ रही है जो कि शामिल होगी. हालांकि अयान नदीम के चयन के बाद यह उनका पहला मैच होगा. अयान पटना में था वहीं से उसे गुजरात निकलना था, लेकिन उसके दादा की यह तमन्ना थी कि चयन के बाद पहले वह अपने पोता को देखेंगे फिर उसे खेलने गुजरात भेजेंगे. देर शाम तक अयान सीवान अपने घर पहुंचे जहां घरवालों ने अयान का जोरदार स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!