Monday, November 25, 2024
Samastipur

विद्यापतिधाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ महोत्सव संपन्न..

Samastipur.विद्यापतिधाम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में विजयी छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ दसवां विद्यापति राजकीय महोत्सव सम्पन्न हो गया। एसडीओ प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन विद्यापतिनगर प्रखंड के विभिन्न मध्य एवं प्लस टू स्कूलों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी मेधा का परिचय दिया।

भाषण, निबंध, क्विज, गायन, एकल नृत्य व समूह नृत्य में अव्वल आये सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सांसद सह केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय के प्रतिनिधि के रूप में हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार सिंह, डीइओ मदन राय, एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, डीसीएलआर जनमेजय शुक्ला, बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार आदि अतिथियों ने पुरस्कृत किया। बीईओ शबनम कुमारी एवं विद्यापति परिषद के अध्यक्ष गणेश गिरी कवि ने प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं कलम देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन पटोरी के शिक्षक इंतखाब आलम ने की। समापन भाषण चतुरानन्द गिरी ने दिया।

ये छात्र-छात्राएं रहे अव्वल

भाषण प्रतियोगिता में कांचा स्कूल की रितिका, प्लस टू स्कूल मउ दक्षिण की मेघा व मवि बाजिदपुर की सोनाक्षी भारद्वाज को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। निबंध में सीनियर वर्ग में हर्ष सिंह, बढ़ौना की मुस्कान के अलावे साइना प्रवीण तथा जूनियर वर्ग में मो. अशरफ, नयना कुमारी व सोठगामा की निधि अव्वल रहे। क्विज के सीनियर व जूनियर वर्ग में प्लस टू मउ उत्तर के अनुज कुमार के अलावे नन्दनी ठाकुर, बढ़ौना के अवधेश कुमार तथा खेसराहा के सन्नी कुमार के अलावे सोनू कश्यप व ज्योति को पुरस्कार मिला।

गायन में मउ उत्तर की नैना वैष्णवी, कारी सिंह स्कूल गढ़सिसई की ज्योति व कल्याणपुर बस्ती के अंकुश कुमार ने बाजी मारी। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में रहीमपुर प्यारे मध्य विद्यालय की छात्रा पूजा, छात्र इंद्रजीत व खुशी अव्वल रहे। समूह नृत्य में मध्य विद्यालय बढ़ौना, गुरुकुल सेकेंडरी, मड़वा व मउ दक्षिण स्कूल के प्रतिभागियों को अव्वल घोषित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!