Thursday, January 23, 2025
Samastipur

विभूतिपुर में ढाई महीने में 6 हत्याएं व एक बैंक लूट हुई, मात्र दाे का ही हुआ खुलासा…

समस्तीपुर।विभूतिपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर अन्य छोटी-मोटी घटनाओं के अलावा ढ़ाई महीने में 6 हत्याएं एवं बाइक सवार अपराधियों द्वारा बंधन बैंक लूट की घटना घट चुकी है। हत्या की 6 और लूट की एक कांड में पुलिस ने दो हत्याकांडों का खुलासा किया है । लेकिन इन कांडों के भी अन्य अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है। इससे क्षेत्र के आम लोगों में दहशत के माहौल है। लोग शाम ढलते ही घर के अंदर कैमरा में बंद हो जाते हैं। विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने कहा कि पुलिस सभी मामलों की जांच मैनुअल और टेक्निकल तरीके से कर रही है। हत्या कांडों के वास्तविक आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। अन्य मामलों की भी तफ्तीश जारी है।

केस : 1- थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण वार्ड 10 पोखरा पर निवासी शिव नारायण राय के पुत्र दिलीप राय की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने चकबेदौलिया ठाकुर टोल और कमराइन के बीच विगत 29 अगस्त की सुबह गोली मारकर कर दी थी। मृतक की पत्नी द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात बाइक सवार को आरोपित किया गया था। इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी रिंकु देवी और उसके आशिक शोभित राय को गिरफ्तार किया। लेकिन, खुलासा के मुताबिक कांड का तीन सूटर राकेश कुमार, चंदन कुमार,गौरव कुमार पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है।

केस : 2- 24 सितंबर की रात्रि माधोपुर वार्ड 10 में विवाहिता कामिनी कुमारी की हत्या कर ससुरालियों द्वारा गले में फंदा लगाकर छत पंखा से टांग देने के मामले में आलमपुर वार्ड 10 निवासी चंद्रप्रकाश महतो की पत्नी व मृतका कामिनी कुमारी की मां गायत्री देवी ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें मृतका की सास मरनी देवी, ससुर पप्पू झा, पति रामबाबू झा, जेठ अभिषेक झा और जेठानी अंजली झा को नामजद किया था। जिसमें पति रामबाबू झा न्यायालय में हाजिर हो गया । वहीं बांकी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

केस : 3- 25 सितंबर की रात्रि को आलमपुर कोदरिया वार्ड 3 में बालो पासवान के करीब 21 वर्षीय पुत्र टावर कर्मी नीरज कुमार उर्फ सनातन पासवान को बाइक सवार अपराधियों ने दरवाजे पर गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिसका 27 सितम्बर की सुबह इलाज के दौरान डीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। इसको लेकर मृतक के बड़े भाई चंदन कुमार के फर्द बयान पर तीन अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस मामले की पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।

केस : 4- 8 अक्टूबर की रात्रि लबकाहा चौर खोकसाहा स्थित बांध किनारे एकडारा जोगिया वार्ड 13 निवासी रामविलास पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसमें मृतक की पत्नी नीलम देवी, साढ़ू सिकंदर पासवान और वीरगंज निवासी सिंघेश्वर महतो को जेल भेज चुका है। लेकिन एक अप्राथमिकी अभियुक्त पंकज कुमार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

केस : 5- 9 अक्टूबर की रात्रि भवंदा वार्ड 7 में अपने दरवाजे पर सोए अवस्था में भाकपा माले कार्यकर्ता रामविलास महतो उर्फ घौली महतो के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर बाइक सवार अपराधियों ने हत्या कर दिया था। मृतक के पुत्र द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस मामले की भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

केस : 6- 20 अक्टूबर की संध्या हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने रोसड़ा-समस्तीपुर पथ किनारे सिंघियाघाट के बंधन बैंक में लूटपाट की थी। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार यादव ने अज्ञात आठ बाइक सवार अपराधियों प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें हथियार का भय दिखाकर 2 लाख 35 हजार 757 रुपए लूट की बातें कही गई थी। इस मामले की भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाईं।
सोर्स:भास्कर।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!