Wednesday, December 25, 2024
New To IndiaPatna

Vande bharat Express: बिहार में दिसंबर से दौड़ेगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस, इन रूटों पर है चलाने की तैयारी.

Vande bharat Express: पटना. वंदे भारत एक्‍सप्रेस को लेकर बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. बिहार को जल्द वंदे भारत एक्‍सप्रेस मिल सकता है. विभाग इसकी तैयारी कर रही है. दिसंबर तक अगली वंदे भारत एक्‍सप्रेस के ट्रैक पर आने की संभावना है. हालांकि नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रूट को लेकर अभी तक मंत्रालय की ओर फैसला नहीं लिया गया है.Vande bharat Express

 

बिहार को मिलेगा वंदे भारत एक्‍सप्रेस
रेलवे मंत्रालय के अनुसार दो वंदे भारत एक्‍सप्रेस का परिचालन जल्द शुरू हो सकता है. आईसीएफ चेन्‍नई में दो वंदेभारत एक्‍सप्रेस का तेजी से तैयार किया जा रहा है. ये ट्रेन दो राज्यों को मिल सकता है. इसमें बिहार और तेलंगाना शामिल है. इन दोनों राज्यों को अभी तक वंदे भारत एक्‍सप्रेस नहीं मिला है. वहीं, मंत्रालय के अनुसार इन ट्रेनों को उन रूटों पर चलाया जाएगा, जिन पर यात्रियों की संख्‍या अधिक होगी. वहीं, जानकारी के अनुसार भागलपुर और पटना रूट पर इसे चलाया जा सकता है.Vande bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलती है ये सुविधा
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सबसे बड़ी खास बात इस ट्रेन में है कि यह केवल 52 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. यह अन्य ट्रेनों की अपेक्षा काफी हल्की है. यह पूरी तरह से एसी है. जिसमें स्वचालित दरवाजे लगे हैं. सीट को 180 डिग्री तक घूमाया जा सकता है. जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है. हाल के दिनों में यह देखा गया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद ट्रेन को अधिक क्षति नहीं पहुंची. बल्कि चंद घंटों में ट्रेन को रवाना भी कर दिया गया. इसमें ऐसी तकनीक लगाया गया, जिससे दुर्घटना को देखते ही ट्रेन में स्वचालित ब्रेक लग जाती है.Vande bharat Express

इन रूटों पर अभी चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस
बता दें कि देश की पहली सेमी हाई एक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पांच रूट पर चल रही है. पहला नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा, दूसरा नई दिल्ली से वाराणसी. तीसरा गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन. चौथी ट्रेन अंदौरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक चलायी जा रही है. जबकि पांचवां चेन्नई-मैसूर रूट पर शुरू की गयी है.

(Vande bharat Express)

error: Content is protected !!