Monday, January 13, 2025
Patna

तीन फीट के दुल्हा को मिल गई दुल्हन, शादी में परिवार वालों ने किया जमकर किया..

पटना।कहते हैं ‘जोड़ियां ऊपरवाला बनाकर भेजता है’. हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है. यह बात सच साबित होती दिखी बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में. यहां तीन फीट की दुल्हन को आखिरकार उसका दूल्हा मिल ही गया. इस शादी के दो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं…

दूल्हे की हाइट भी तीन फीट है. रिश्ता पक्का होने के बाद रविवार को दोनों की शादी धूमधाम से की गई. इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, तीन फीट की दुल्हन नाम पूजा है. सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड की रहने वाली पूजा की उम्र 21 साल है. उनकी शादी सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाले 32 साल के योगेंद्र से हुई.

शादी में हाइट बन रही थी बाधा

बातचीत में पूजा और योगेंद्र ने बताया कि हमारी शादी के लिए परिवार वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हाइट कम होने के कारण रिश्ता मिलता ही नहीं था.

फिर जानने वाले के माध्यम से हमारे परिवार एक-दूसरे के संपर्क में आए. हम दोनों का रिश्ता तय हुआ और अब शादी हो गई है. हम दोनों और हमारे परिवार इस शादी से बहुत खुश हैं.

अनोखी शादी देखने पहुंचे लोग

पूजा और योगेंद्र की शादी में शामिल होने के लिए दोनों ही परिवार के रिश्तेदारों, नातेदारों सहित जानने वाले शामिल रहे. बारात निकले के दौरान जमकर डांस हुआ. इस अनोखी शादी को देखने के लिए जिलेभर के कई लोग भी पुनौरा धाम पहुंचे.

चुनाव भी लड़ चुके हैं योगेंद्र

बिहार में बीते साल संपन्न हुए पंचायत चुनाव में योगेंद्र ने भी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर पर्चा दाखिल किया था. मगर, जीत हासिल नहीं कर सके थे. चुनाव में दावेदारी पेश करने के बाद योगेंद्र काफी चर्चा में रहे थे. अब उनकी शादी हो गई है, तो वह एक बार फिर से चर्चा में हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!