Sonpur mela 2022: सोनपुर मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे आज सभी तैयारी पुरी..
पटना।Sonpur mela 2022
कोरोना के साये से निकलने पर दो वर्षों की रोक के बाद इस बार विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन छह नवंबर को करेंगे। हरिहरक्षेत्र मेला के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री ने आने की स्वीकृति दे दी है। अब प्रशासन उनके आगमन की तैयारियों में जुट गया है। सोनपुर मेला की तैयारियों को ले गठित कोषांगो के वरीय प्रभारी तथा प्रभारी पदाधिकारियों की अहम बैठक शुक्रवार को शाम में हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कई दिशा – निर्देश दिए।
मेला के सफलतापूर्वक संचालन के लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूरा करने पर बल दिया।जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का आयोजन छह नवंबर से सात दिसंबर तक किया जाएगा। सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिये सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व वर्षों की भांति विभिन्न कोषांग के माध्यम से होगी। सिविल सर्जन से कहा कि 24 घंटे चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति मेला में करेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे।