Monday, January 13, 2025
CareerNew To India

सोनम का कमाल,दमदार प्रदर्शन से भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में बनाई जगह..

 उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाली सोनम यादव (Sonam Yadav) के परिवार में आज खुशी की लहर है. हो भी क्यों न उनका चयन भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Indian Under-19 Women’s Cricket Team) में जो हुआ है.  गांव राजा का ताल में रहने वाली सोनम का आज दूर-दूर से बधाइयां मिल रही हैं. उनके पिता मुकेश यादव ग्लास फैक्ट्री में काम करते हैं. उनका भाई अमन यादव भी मजदूरी का काम करता है, लेकिन अब जल्द ही सोनम और उनके परिवार के दिन बहुरेंगे. सोनम अगले साल जनवरी में अंडर-19 वर्ल्ड कम खेलने के लिए साउथ अफ्रीका जा रही हैं.

दमदार प्रदर्शन से टीम में बनाई जगह
सोनम पिछले 7 साल से क्रिकेट सीख रही हैं. आज उनकी मेहनत रंग लाई है. उनका चयन महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम में हो गया है. इससे पहले सोनम विशाखापट्टनम और फिर गोवा में खेलने गई थीं, जहां उन्होंने अंडर-19 वूमेन टीम A से मैच खेले थे. वेस्टइंडीज, श्रीलंका, अंडर-19 A और B के बीच हुए सभी मैचों में सोनम ने 7 विकेट लिए, यही नहीं अंडर-19 इंडिया A टीम फाइनल मुकाबला भी जीती. अपने प्रदर्शन के दम पर सोनम ने हाई रैंक पाई जिससे उनका चयन अंडर-19 इंडिया वूमेन की फाइन टीम में हो गया.

सोनम की मानें तो  वह   24 नवंबर को मुंबई जा रही हैं जहां 27 नवंबर से उनकी टीम का न्यूजीलैंड की टीम से मैच है, उसके बाद 14 जनवरी को वह साउथ अफ्रीका जाएंगी. सोनम की इस कामयाबी से पूरे गांव में खुशी का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

सोनम की कामयाबी में फिरोजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन का भी हाथ
फिरोजाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सोनम यादव की बहुत मदद की है.  पिछले 7 साल से वह  फ़िरोज़ाबाद में बने ओम ग्लास ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही हैं. उनकी इस कामयाबी पर  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गुप्ता ने भी सोनम की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी. वहीं सोनम ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने भाई अमन और अपने कोच रवि यादव को दिया.

सोनम के भाई ने भी जताई खुशी
इस मौके पर सोनम के भाई अमन यादव ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं. मेरी मेहनत सफल हुई. मेरी बहन का अंडर-19 इंडिया वूमेन की टीम में चयन हो गया है, इसके लिए हमने बहुत मेहनत की. मैं भी मजदूरी करता हूं मेरे पिताजी भी मजदूरी करते हैं. मेरी कुल पांच बहनें हैं और पूरे घर की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है, लेकिन मैं आज बहुत खुश हूं.

पिता बोले- डबल ड्यूटी करके जोड़ता था पैसे
बेटी की कामयाबी पर पिता फूले नहीं समा रहे हैं. सोनम के पिता मुकेश यादव ने बताया कि मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी ने फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत मेहनत की है, मैं अपनी बेटी के लिए डबल ड्यूटी करके पैसे जोड़ता था, आज मेरी मेहनत सफल हुई.

फिरोजाबाद से क्रिकेट टीम में पहला सलेक्शन
वहीं, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हमारा यह ओम ग्लास ग्राउंड है, यहां यह बच्ची बहुत समय से क्रिकेट खेल रही है. सभी लोग कहते थे कि फिरोजाबाद से किसी भी बच्चे का चयन अभी तक नहीं हुआ. आज इस बच्ची का चयन अंडर-19 इंडिया वूमेन की टीम में हुआ है. हमारे लिए यह बहुत ही खुशी की बात है. इस बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए  हमारी एसोसिएशन के लोगों ने भी बहुत अच्छा कार्य किया है. मैं इसके पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!