Friday, January 24, 2025
Vaishali

सीवान में भीड़ का भयानक चेहरा, बीच सड़क पर महिला को किया निर्वस्त्र, चोरी के आरोप में की पिटाई.

 

सीवान: बिहार के सीवान के सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के पास मंगलवार को एक अजीबो-गरीब वाकया देखने को मिला. यहां एक महिला पर चेन और मोबाइल चोरी करने का इल्जाम लगा. चोरी के दौरान ही महिला को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथों पकड़ लिया. उसके साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया. आरोप लगाने वाली महिला ने आरोपी की साड़ी उतारकर पेड़ से लपेट दी और उसकी पिटाई की. इसके साथ ही पिटाई के दौरान कपड़े भी फाड़ दिए. इस घटना की गवाह पूरी भीड़ बनी रही.

महिला का मोबाइल और चेन छीनने का आरोप

 

सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहले तो महिला चोर को पकड़ कर उसकी जमकर कुटाई की गई. फिर उसे निर्वस्त्र कर दिया गया. सबसे बड़ी बात यह थी कि वहां मौजूद लोग तमाशाबीन बन कर यह सब कुछ देख रहे थे. सदर अस्पताल के बाहर जब इस आरोपी महिला चोर को पकड़ा गया तो एक महिला ने सबके सामने इसे निर्वस्त्र कर दिया. जिस लड़की ने महिला पर चोरी का आरोप लगाया है उसमें एक का नाम नेहा कुमारी है. वह गोरेयाकोठी इलाके की रहने वाली है. दूसरी महिला का नाम गुड्डन देवी है. वह शहर के निराला नगर की रहने वाली है. कहा गया कि आरोपी महिला उनका चेन छीन कर भाग रही थी. उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. हालांकि गुड्डन देवी ने चोर महिला के खिलाफ एफआईआर के लिए नगर थाना में आवेदन भी दी है.

छपरा की रहने वाली है महिला चोर

इस घटना के बाद जब आरोपी महिला चोर से बात की गई तो वह अपने को बेगुनाह बता रही थी. उसने अपना नाम पूजा बताया जो कि छपरा की रहने वाली है. हालांकि जिस तरीके से पहले उसे पीटा गया फिर उसकी साड़ी को खोल कर एक पेड़ में लपेट दी गई यह गलत था. वहां मौजूद सदर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी और भीड़ तमाशबीन बनी रही.थोड़ी देर के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ नगर थाना लेकर चली गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!