Shubh Lagan 2022: इस साल 24 नवंबर से बजेंगी शहनाइयां, जानें 2022-2023 में कब-कब है लग्न..
Shubh Lagan for Marriage: देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए निद्रा योग में चले जाते हैं. जिसके बाद से सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते है, जबकि देवउठनी एकादशी के बाद फिर मांगलिक कार्य, गृह प्रवेश और शादी की शहनाईयां बजनी शरू हो जाती है. तो आइए जानते हैं साल 2022 में नवंबर और दिसंबर में कब से लग्न का मुहूर्त है…
4 नवंबर को देवउठानी एकादशी
मान्यताओं के अनुसार इस बार देवउठनी एकादशी 4 नवंबर दिन शुक्रवार को है. माना जाता है कि भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा का त्याग करते हैं और कार्यभार संभालते है, दूसरे दिन तुलसी विवाह किया जाता है. इस बात तुलसी विवाह 5 नवंबर यानी शुक्रवार को है.
नवंबर और दिसंबर में शुभ लग्न
साल 2022 में नवंबर में देव जागने के बाद विवाह शुरु हो जाएंगे. दिसंबर में भी शादियों के मुहूर्त है हालांकि ज्योतिषियों के अनुसार इस बार देवउठनी एकादशी पर भी शादी का मुहूर्त नहीं है. देवउठनी एकादशी पर शुक्र अस्त है. विवाह के मामले में ग्रह-नक्षत्रों और सितारों की स्थितियों को देखकर ही शादी के मुहूर्त तय किए जाते हैं.
साल 2023 में शादी की लग्न
वहीं, अगले साल यानी 2023 में जनवरी-फरवरी में शादी की काफी मुहूर्त हैं, लेकिन मार्च में होलाष्टक लगने के कारण 15 तारीख से कोई विवाह मुहूर्त नहीं है, फिर अप्रैल के बाद मई में शादी के सीजन की शुरूआत होगी.
साल 2022 के शुभ लग्न
महीना तारीख
नवंबर 24, 25, 27
दिसंबर 2, 3, 7, 8, 13, 14, 15
साल 2023 के शुभ लग्न
महीना शुभ लग्न की तारीख
जनवरी 14,16,19,25,26,27,30,31
फरवरी 1,6,8,9,10,11,12,13,14,17,22,23,27
मार्च 9,11,13,14
मई 2,3,4,5,6,8,10,15,16,20,21,26,27,28,28,30
जून 1,3,5,6,7,10,12,16,22,23,25,26,28
नवंबर 23,24,26,28
दिसंबर 3,4,5,6,7,9,12,15
disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है.हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.