Sunday, January 12, 2025
EducationSamastipur

स्कूल एन्हांसमेंट प्रोग्राम में मध्य विद्यालय दलसिंहसराय का हुआ चयन,मिला बैंच डेस्क..

 दलसिंहसराय,
थाना रोड स्थित मध्य विद्यालय दलसिंहसराय का चयन बी.एस.एस माइक्रोफाइनेंस के सी.एस.आर के तहत चलाये जा रहे स्कूल एन्हांसमेंट प्रोग्राम में किया गया.
यह संस्था 1997 से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए काम कर रही थी.ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.
 इसी कड़ी में इनके द्वारा यह प्रोग्राम लाया जा रहा है.जिसमें सरकारी स्कूल का चयन कर बेहतर काम करने वाले विद्यालय को सहायता दी जाएगी.प्रोग्राम के तहत मध्य विद्यालय को वर्ग एक कक्षा के लिए बेंच डेक्स एवं सभी कक्षा के लिए एक -एक टेबल और कुर्सी दिया गया है.मौके पर विद्यालय का निरीक्षण करने आये माइक्रोफाइनेंस के चीफ़ मैनेजर कुलदीप सिंह, डिविजनल मैनेजर शोले कुमार,जोनल मैनेजर संजीत कुमार उपस्थित थे.
चयन को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा ने संस्था को धन्यवाद दिया.मौके पर शिक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार चौधरी,मोहम्मद परवेज,अनिता कुमारी, कुमारी सिंपी,श्वेता तिवारी,शर्मिला कुमारी, सावित्री कुमारी, रूबी परवीन, पूजा कुमारी मौजूद थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!