Thursday, January 23, 2025
Vaishali

समस्तीपुर;25 लाख की विदेशी शराब के साथ पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर.
सैदपुर चौक से सहुरी जाने वाली सड़क किनारे मिला था ट्रक
चकमेहसी थाना क्षेत्र के सैदपुर चौक से सहुरी जाने वाली ग्रामीण सड़क किनारे तकीया टोला के समीप रविवार कि रात आम बगान के समीप एक छह चक्का ट्रक से एक बड़ी खेप विदेशी शराब उतारने की गुप्त सूचना प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम को मिली। इसके उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ पुलिस ने छापेमारी की। इसमें हिमाचल प्रदेश निर्मित 354 कार्टन में कुल 3133 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया। इसकी कीमत करीब 25 लाख बताया जा रहा है।

शराब मडुआ की भरी बोरी के नीचे छुपाकर लाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने विदेशी शराब को जब्त करते हुए ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रैनी गांव निवासी नंदकिशोर साहनी के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने एक अन्य मालवाहक पिकअप को भी पुलिस ने जब्त करते हुए दोनों वाहन को जब्त करते हुए थाने ले आई। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है। वहीं चालक के निशानदेही पर अन्य कारोबारी की भी चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं अन्य कारोबारी अंधेरे का मौका का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!