Friday, January 17, 2025
Vaishali

समस्तीपुर:डायन का आरोप लगा महिला के साथ की बदसलूकी, घर पर भी गोलीबारी..

 

समस्तीपुर.
मेन थाना क्षेत्र के पाई बिगहा ओपी अंतर्गत समसारा गांव में कुछ दबंगों के द्वारा एक विधवा महिला को डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ गाली गलौज और घर पर गोलीबारी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने पाईबिगहा ओपी में लिखित आवेदन देकर अपने इज्जत और बेटे के जानमाल की रक्षा और दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

पाईबिगहा ओपी में दिए लिखित आवेदन में समसारा गांव निवासी पीड़ित विधवा चिंता देवी ने उल्लेख किया है कि रविवार की रात मैं और मेरा बेटा जितेंद्र शर्मा अपने घर में थी। उसी दौरान आधी रात को गांव के हीं दबंग और अपराधी प्रवृति के रहे नवीन कुमार, रामतवक्या शर्मा और रामनिवास शर्मा अपने साथ दस अज्ञात लोगों के साथ मेरे दरवाजे पर आकर हमें डायन बताते हुए गाली गलौज की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!